बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम चुगलामो से नाबालिग को भगाने को लेकर बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत नाबालिग के पिता चुगलामो निवासी ने एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में अपनी 17 वर्षीय पुत्री का अपहरण करने का आरोप ग्राम बरकन गांगो निवासी सरयू महतो के पुत्र जयकुमार के विरुद्ध लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पुलिस लड़की को मजिस्ट्रेट के पास 164 का बयान दर्ज कराने अपने साथ हजारीबाग लेकर गयी है.
जानकारी हो कि 17 अगस्त को जयकुमार नाबालिग को लेकर लुधियाना (पंजाब) फरार हो गया था. पुलिस दबिश के कारण दोनों ने 21 अगस्त को थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था.