30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लाख के लोहे की हेराफेरी

* पुलिस कर रही है मामले की जांच हजारीबाग : एनएच-33 हजारीबाग –रामगढ़ पथ पर स्थित डेमोटांड से सात लाख रुपये मूल्य के ट्रक पर लदे लोहे की हेराफे री का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया. ट्रक मालिक नगेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि मामले […]

* पुलिस कर रही है मामले की जांच

हजारीबाग : एनएच-33 हजारीबागरामगढ़ पथ पर स्थित डेमोटांड से सात लाख रुपये मूल्य के ट्रक पर लदे लोहे की हेराफे री का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया. ट्रक मालिक नगेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

* क्या है मामला : टाटा स्थित विकास ट्रांसपोर्ट से ट्रक (बीआर2जे/3861) लोहा लेकर तिलैया गिराने जा रही थी. चार अगस्त को ट्रक टाटा से चली. छह अगस्त को टाटा मोटर्स फाइनांसर ने ट्रक को रोक कर जब्त कर लिया. दूसरे ट्रक पर लोहा लाद कर तिलैया के लिए भेजा गया. जब्त ट्रक से लोहा पलट कर ट्रक नंबर (जेएच12सी/3491) में रखा गया.

ट्रक तिलैया के बैजनाथ यादव और चालक राजू यादव का था. चालक राजू नौ अगस्त को डेमोटांड से तिलैया के लिये चला. लोहा तिलैया के राकेश सुरेखा को देना था. लोहा उसे नहीं मिला. पांच दिन बीत जाने पर विकास ट्रांसपोर्ट टाटा को जानकारी दी गयी कि लोहा उसे अब तक नहीं मिला है. ट्रांसपोर्ट के टुनू सिंह बबन कुमार सिंह मुफस्सिल थाना पहुंचे.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि जब्त ट्रक के मालिक नगेंद्र सिंह (गया बिहार) को थाना बुलाया गया. थाना प्रभारी के समक्ष ट्रक मालिक ने बताया कि तिलैया की गाड़ी में लोहा पलटा गया था. ट्रक को चालक राजू यादव लेकर चला गया. लोहा राकेश सुरेखा के यहां गिराना था.

जो नहीं गिराया गया. ट्रांसपोर्ट के टुनू सिंह बबन सिंह ने बताया कि तिलैया जा कर चालक राजू यादव से लोहा के बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि हमे सूमो गाड़ी में कुछ लोगों ने बैठा दिया. लोहा कहां गिराया गया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. बाद में ट्रक को हमारे जिम्मे दे दिया. मैं ट्रक मालिक को सौंप दिया हूं. एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा को जांच करने का आदेश दिया हूं. जांच कर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें