27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लिनिक में छापामारी, अल्ट्रा साउंड मशीन जब्त

लिंग परीक्षण व गर्भपात की शिकायत मिली थीबरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने सोमवार को बरही न्यू कॉलोनी स्थित आस्था क्लिनिक में छापामारी की. उन्होंने क्लिनिक में मौजूद अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया. इस संबंध में एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने बताया की यह कार्रवाई उपायुक्त के आदेश पर की गयी है़ उपायुक्त को […]

लिंग परीक्षण व गर्भपात की शिकायत मिली थीबरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने सोमवार को बरही न्यू कॉलोनी स्थित आस्था क्लिनिक में छापामारी की. उन्होंने क्लिनिक में मौजूद अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया. इस संबंध में एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने बताया की यह कार्रवाई उपायुक्त के आदेश पर की गयी है़ उपायुक्त को चंदवारा के राजकुमार यादव नामक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि उक्त क्लिनिक में लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या का अवैध करोबार होता है़ जब्त की गयी अल्ट्रा साउंड मशीन को हजारीबाग के सीएस के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है़ जांच से ही पता चल पायेगा कि उक्त क्लिनिक में लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या का धंधा होता है या नहीं़ छापामारी के क्रम में उक्त क्लिनिक में कई अनियमितता के प्रमाण मिले हैं. छापामारी की कार्रवाई रिपोर्ट डीसी को लिखित रूप में भेजा जायेगा़ लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या का कारोबार नहीं करता : आस्था क्लिनिक के संचालक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मेरे क्लिनिक में लिंग परीक्षण, गर्भपात या भ्रूण हत्या नहीं किया जाता है़ अल्ट्रा सांउड मशीन व क्लिनिक वैद्य रूप से चलाया जाता है. इसके सारे वैद्य कागजात मेरे पास है़ मैंने एसडीओ ज्योत्सना सिंह से मिल कर अपना पक्ष उनके सामने रख दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें