हजारीबाग : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम (कजर्न ग्राउंड) में होगा. नगर विकास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
आयुक्त डॉ नीतीन मदन कुलकर्णी, डीआइजी सुमन गुप्ता, डीसी सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ राजीव रंजन समेत जिले के सभी आलाधिकारी समारोह में शिरकत करेंगे. मंत्री के हाथों स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा.
वीरगति प्राप्त सैनिक के आश्रित भी सम्मानित होंगे. परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को भी पुरस्कार दिया जायेगा. नगर भवन में शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशासन एकादश व प्रोफेसर एकादश के बीच संत कोलंबा कॉलेज के बीच फैंसी फुटबॉल मैच तीन बजे होगा.