चौपारण : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित चोरदाहा के पास झारखंड सरकार के परिवहन विभाग द्वारा संचालित राजस्व वसूली केंद्र पर मारपीट हुई. घटना 12 अगस्त को घटी.
जानकारी के अनुसार डय़ूटी पर तैनात गृह रक्षा वाहिनी के जवानों और ग्रामीणों के बीच उस समय झड़प हो गयी जब चेकपोस्ट से कुछ दूर पर एक ट्रक व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति को हल्की चोट भी आयी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने चेकपोस्ट पर आकर धावा बोल दिया. ग्रामीणों ने गृह रक्षा वाहिनी के जवान के मोटरसाइकिल की हवा निकाल दी.
विरोध करने पर जवानों की ग्रामीणों के साथ झड़प हो गयी. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के जवान नारायण प्रसाद मेहता सहित 10 जवानों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.घटना के बाद राजस्व वसूली केंद्र बंद है. चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारी आरके झा गृह रक्षा वाहिनी के साथ सरकारी कामकाज कर रहे हैं.