बरकट्ठा. मोबाइल वाली सुपर हिट एलबम का विमोचन बुधवार को विधायक प्रो जानकी यादव ने किया. बरकट्ठा के ग्राम परतकोला निवासी पारा शिक्षक वीरेंद्र अलबेला द्वारा भोजपुरी खोरठा में निकाली गयी.
यह एलबम इन दिनों धूम मचा रहा है. शूटिंग धनबाद, बोकारो व तिलैया डैम में की गयी है. इसमंे कलाकार लखपत व्यास, केदार सिंह, चांदनी कुमारी, अंजु कुमारी, कार्तिक दास, अमृत महतो शामिल है. इसके पूर्व भी वीरेंद्र ने कई एलबम निकाला है.