हजारीबाग. बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल ने सोमवार को मंडल कार्यालय के समक्ष दो घंटे की हड़ताल की. संघ की यह हड़ताल अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर की गयी. कर्मचारियों ने हड़ताल के माध्यम से वेतन पुनरीक्षण,पेंशन का एक और मौका एवं बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश पर विरोध जताया. सुमित कुमार सिन्हा ने वेतन पुनरीक्षण में विलंब तथा प्रबंधकों द्वारा वेतन पुनरीक्षण मुद्दे से हट कर अन्य मुद्दों जैसे मोबलिटी, बायोमीट्रिक को प्राथमिकता देनी की भर्त्सना की. श्रवण कुमार ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण का मुद्दा पिछले ढ़ाई साल से लंबित है. जिसके तहत हमारी मांग 40 प्रतिशत वेतन पुनरीक्षण की है. वहीं प्रबंधन की ओर से दो बार की वार्ता में 10.5 एवं 12.5 प्रतिशत प्रस्ताव आया है. मंडल महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि जहां 26 प्रतिशत विदेशी निजी कंपनियों का वृद्ध दर चार प्रतिशत है,वहीं एलआइसी का 18 प्रतिशत सकारात्मक वृद्धि रहा. बावजूद हमलोगों का वेतन पुनरीक्षण ढ़ाई वर्षोर्ं से लंबित है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अध्यादेश ला कर 26 से 49 प्रतिशत विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी है. इसे बजट सत्र में स्वीकृति दिलाने पर आमदा है. कहा कि यदि इस विधेयक को स्वीकृति मिलती है तो हमारा संगठन एक दिवसीय हड़ताल पर जायेगा. यह जानकारी मंडल महासचिव ने दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीमा कर्मचारियों ने दो घंटे की हड़ताल की
हजारीबाग. बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल ने सोमवार को मंडल कार्यालय के समक्ष दो घंटे की हड़ताल की. संघ की यह हड़ताल अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर की गयी. कर्मचारियों ने हड़ताल के माध्यम से वेतन पुनरीक्षण,पेंशन का एक और मौका एवं बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश पर विरोध जताया. सुमित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement