28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरक्की के लिए रोड व रेल लाइन जरूरी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में रेलवे का उदघाटन किया हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में रेलवे के उदघाटन के अवसर पर जनता से कहा कि लोकसभा व झारखंड चुनाव के समय कहा था कि देश को लूटने नहीं दूंगा. देश पर गरीबों का अधिकार है. खजाना गरीबों के काम आयेगा. गरीबों के […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में रेलवे का उदघाटन किया
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में रेलवे के उदघाटन के अवसर पर जनता से कहा कि लोकसभा व झारखंड चुनाव के समय कहा था कि देश को लूटने नहीं दूंगा. देश पर गरीबों का अधिकार है. खजाना गरीबों के काम आयेगा. गरीबों के घर में शिक्षा पहुंचानी है. गरीबों की जिंदगी बदलनी है. गरीबी से लड़ने के लिए गरीबों को संसाधन देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गरीबी विरासत में नहीं लेना चाहता.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जो ताकत है. वो सारी ताकत झारखंड में है. ऊर्जा का भंडार जमीन के नीचे पड़ा है. अकेला झारखंड देश का अंधेरा दूर कर सकता है. उन्होंने कहा कि रोड व रेल की कनेक्टीविटी हर जगह तक पहुंचे, तो यहां की संपदा की कीमत बढ़ जायेगी. पूरा प्रदेश समृद्ध हो जायेगा. आनेवाली पीढ़ी भी समृद्ध हो जायेगी. झारखंड में रेल का जाल बिछाना चाहता हूं. ताकि झारखंड के दूर दराज का इलाका हिंदुस्तान से जुड़ जाय.
रेल की पटरी सिर्फ आने जाने का साधन नहीं है. पिछली सरकारों ने रेल का मूल्यांकन नहीं करा पाये. उनका बजट रेल व डिब्बे बढ़ाने तक सीमित रही. उन्होंने लोगों से पूछा कि देश में रेल की सुविधा, आधुनिक तकनीक, सामान्य मानवीकी सुविधा बढ़नी चाहिए की नहीं. भारतीय रेल की स्पीड चार गुणा होना चाहिए कि नहीं. हमारी सरकार इन्हीं सारी बिंदुओं पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने उन किसानों का भी अभिनंदन किया. जिन्होंने इस परियोजना के लिए अपनी जमीन दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास कीप्रशंसा की.
पीएम ने की कोयला नीलामी की चर्चा
नरेंद्र मोदी ने कोयला नीलामी पर इस जनसभा में काफी चर्चा की. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट का एक महत्वपूर्ण फैसला आया था. जिसमें 204 कोयला खदानों का कांट्रैक्ट सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. अब इन खदानों की नीलामी हो रही है. 204 में से में से 40 खदानें झारखंड की है. पूरे देश में 15 खदानों की नीलामी हुई है. जिसमें दो झारखंड की है. इस नीलामी से झारखंड को 12.5 हजार करोड़ रुपया मिला है. देश के सरकारी खजाने में 75 हजार करोड़ रुपया ं आया है. पिछली सरकार द्वारा की गयी इस गड़बड़ी का मेरे द्वारा विरोध करने पर विरोधी मुङो जीरो थ्योरी समझाते थे. अब जनता देश को अंधेरे में रखनेवाले से जवाब मांग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें