21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाने लगी है ईद की खुशी, खरीदारी बढ़ी

।। जमालउद्दीन ।। हजारीबाग : ईद बाजार की रौनक बढ़ गयी है. शहर के सभी मार्केट खरीदारों से भरे हुए हैं. सुबह आठ बजे से रात के 12 बजे तक लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. जामा मसजिद रोड की चहल–पहल हैदराबादी सड़कों की तरह दिख रही है. इमदादिया बुक डिपो में टोपी, इतर, […]

।। जमालउद्दीन ।।

हजारीबाग : ईद बाजार की रौनक बढ़ गयी है. शहर के सभी मार्केट खरीदारों से भरे हुए हैं. सुबह आठ बजे से रात के 12 बजे तक लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. जामा मसजिद रोड की चहलपहल हैदराबादी सड़कों की तरह दिख रही है.

इमदादिया बुक डिपो में टोपी, इतर, सूरमा, जानिमाज, बधना, धार्मिक किताब, नकाब, रूमाल सजा हुआ है. संचालक शैफुल्लाह ने बताया कि ओमानी टोपी 950 रुपये प्रति पीस बाजार में छाया हुआ है. ईद की खुशी दिलों में सर पर ओमानी टोपी, बरकाती टोपी, अफगानी टोपी, चाइना टोपी और भी कई टोपी दिखेंगे. हर रंग डिजाइन में टोपी लोगों को लुभा रही है. सूरमा कादरी स्पेशल आखों में लगे तो सामने वाले को भी एहसास होगा. वहीं सभी तरह के इतर बाजार में खुशबू बिखेर रहे हैं.

सेवई विक्रेता राजन ने बताया कि कोलकाता, पटना, रांची और हजारीबाग का लच्छा सेवई खूब बिक रहा है. ईद में सेवई की मिठास यादगार बनें. इसके लिए बाजार में लोगों के पंसद के भी सेवई उपलब्ध है. इस बार खजूर भी तरहतरह के मौजूद हैं. मुन बेकरी के संचालक मानो ने बताया कि पहला रमजान से चांद रात के दिन तक के लिए हर वेराइटी के बकरखानी बिक रहे हैं. ईद के लिए भी स्पेशल बकरखानी बनायी जा रही है. मालवीय मार्ग का आकर्षण बनी है जूताचप्पल की दुकानें.

लगभग 40 दुकान जूताचप्पल के होने से पूरा मंडी बना हुआ है. सभी दुकानों के बाहर पंडाल सजे हुए हैं. हर जाति, धर्म के लोग यहां पर खरीदारी करते हैं. हर दुकान में विशेष ऑफर दिया गया है. गुरुगोविंद सिंह रोड में कश्मीर वस्त्रलय और सभी परिधान के दुकानों में ईद बाजार की खरीदारी देखते बन रही है. थाना गली में स्वदेशी वस्त्रालय में भी ईद धमाका छाया हुआ है. सुंदरी राइन मार्केट में श्रृंगार महिला परिधान का एक से बढ़ कर एक दुकान खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के सभी मार्गो में स्थित प्रतिष्ठान में ईद की बाजार परवान पर चढ़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें