23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर निर्माण कार्य पूरा करें : बिरसा

बारिश से हुई क्षति पर चर्चा सिमडेगा : जिप कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष बिरसा मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिले में अत्यधिक बारिश से हुई किसानों की क्षति एवं पुल–पुलिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुखों को उनके क्षेत्र में हुई […]

बारिश से हुई क्षति पर चर्चा

सिमडेगा : जिप कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष बिरसा मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिले में अत्यधिक बारिश से हुई किसानों की क्षति एवं पुलपुलिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुखों को उनके क्षेत्र में हुई क्षति की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा भी की गयी.

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा चलाये जा रहे पुलपुलिया सड़क निर्माण को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र छात्रावास निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी तथा उपस्थित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये.

वन विभाग के पदाधिकारियों से पौधरोपण चेकडैम निर्माण आदि का रिपोर्ट मांगा गया. बैठक में उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी गोसाई उरांव, सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक पूरी, जिला परिषद सदस्य नील जस्टीन बेक, अनीता कुजूर, शांता रोजालिया कंडूलना, सीमा सीता एक्का, पुष्पा समद के अलावा सभी प्रखंड प्रमुख विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें