चौपारण : चौपारण प्रखंड के बसरिया तथा बोलाड़ी पंचायत के दर्जनों लोगों को उग्रवादी संगठन आरसीसी ने धमकी भरा पत्र दिया है. इससे दोनों पंचायत के लोग दहशत में हैं. पत्र के माध्यम से इनसे एक -एक लाख रुपये की मांग की गयी है.
पत्र में लिखा गया है कि मांगी गयी राशि नव प्राथमिक विद्यालय पचरूखी में पहुंचाना है. पत्र में यह भी कहा गया है कि सूचना सार्वजनिक होने पर संगठन द्वारा उन्हें दंडित किया जायेगा.