* दोनों में से किसी को भी नहीं आता था तैरना
* परिजनों के मना करने पर भी नहीं सुनी बात
चरही : चरही थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कॉलोनी निवासी चुनचुन सिंह 15 वर्ष (पिता राम सागर सिंह) की मौत नदी में बह जाने से हो गयी. वहीं प्रेमनगर निवासी शनि कुमार 16 वर्ष (पिता बैजनाथ नोनिया) भी नदी में बहने के क्रम में लापता हो गया.
परिजन व पुलिस दूसरे छात्र शनि कुमार के खोज में जुटे हैं. दोनों डीएवी तापिन नॉर्थ के 10वीं के छात्र थे. बताया जाता है कि दोनों छात्र 25 जुलाई की शाम चार बजे नहाने के लिए प्रेमनगर स्थित नदी में गये थे. दोनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था.
परिजनों ने उन्हें मना भी किया था. दोनों देर शाम तक घर वापस नहीं आये. परिजनों को शुक्रवार सुबह परेज बोकारो नदी के किनारे चुनचुन सिंह का शव मिला. जबकि दूसरे छात्र शनि कुमार का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. जानकारी मिलते ही चरही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस घटना से तापिन नॉर्थ विद्यालय, प्रेम नगर व मृतक के परिजनों में मातम छा गया है.