चौपारण : थाना क्षेत्र के ग्राम रेंबो करमा में अवैध उत्खनन को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार को मारपीट हो गयी. इसमें पिता–पुत्र सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल चौपारण में किया गया. इस संबंध में दोनों गुटों ने थाने में अलग–अलग आवेदन दिया है.
कौन–कौन हैं घायल : मारपीट में काली पंडित व उनका अजय कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये है.अजय पंडित को माथे पर चोट आयी है. जबकि दूसरे पक्ष के महादेव राणा,मां मूल्या देवी घायल हैं. इनके अलावा कई लोग को हल्की चोट लगी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला : घायल काली पंडित के बयान के अनुसार उनकी जमीन पर गांव के महादेवी राणा,रामचंद्र राणा, ईश्वर राणा, मनोज राणा तथा शौहर राणा अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर रहे थे.
उनके द्वारा मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगे. काली पंडित ने कहा कि उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीनने के साथ उन लोगों ने उसके साथ भी मापीट की है. इस संबंध में काली पंडित ने डीसी को आवेदन सौंप कर अपनी जमीन पर होने वाले उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की थी.