* झारखंड का पांचवां विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम हजारीबाग कार्यालय का उदघाटन
हजारीबाग : विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम हजारीबाग कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. राज्य का यह पांचवां निवारण फोरम कार्यालय है. यहां उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निबटारा होगा. इस कार्यालय में विद्युत शिकायत से संबंधित कोर्ट भी होंगे.
कमलेश कुमार मिश्र पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची के अध्यक्ष एसएन वर्मा ने कहा कि विद्युत बोर्ड में नौ हजार अधिकारी, कर्मचारी की जगह पर मात्र चार हजार लोग कार्यरत हैं. पांच हजार खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया दो फेज में पूरी की जायेगी. जून 2013 में नियुक्ति संबंधी विज्ञापन अखबारों में आ जायेंगे. बोर्ड में जब मानव क्षमता बढ़ेगा तो उपभोक्ताओं को सुविधाएं भी बेहतर मिलेगी. अध्यक्ष ने कहा कि सालाना तीन सौ करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य है. अभी 247 करोड़ राजस्व वसूली हो रही है.
जेएसइबी 1800 मेगावाट बिजली का उपभोग कर रहा है. 300 मेगावाट बिजली और लेकर पूरे झारखंड में नियमित बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि झारखंड के 29000 गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण होना है.
अभी मात्र एक हजार गांव विद्युतीकरण होना बाकी है. ट्रांसफारमर क्षमता भी 75 एमवीए का कर दिया गया है. इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को फायदा होगा. ट्रांसफारमर में तेल की शिकायत समाप्त करने के लिए आइओसी से एमयू किया गया है. अब तेल की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि चोरी का बिजली जलाना बंद कर दें, नहीं तो कार्रवाई निश्चित होगी.
उपस्थित लोग : इस मौके पर बीके सिन्हा, सचिव झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची, एनपी श्रीवास्तव वरीय विधि परामर्शी झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची, मधुप कुमार, वित्त नियंत्रक झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची, जयंत कुमार निदेशक झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड, रांची, आरवाइपी सिंह मुख्य अभियंता झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची, अशोक कुमार मुख्य अभियंता झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड रांची,
एसएन प्रसाद महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग, सुभाष कुमार सिंह महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र धनबाद, राम उदगार महतो विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल, हजारीबाग, गिरिडीह, कमलेश मिश्र अध्यक्ष विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम हजारीबाग, आरके अग्रवाल सदस्य विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम हजारीबाग, मणिकांत दुबे रजिस्ट्रार, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम हजारीबाग,
श्रवण कुमार, विनय कुमार, प्रत्योश कुमार, हलधर प्रसाद वर्णवाल एवं अन्य विद्युत कार्यपालक अभियंता, बीके बिरूआ, एससी मिश्र, समीर कुमार, नवलेश कुमार, एएन पांडेय एवं अन्य सहायक विद्युत अभियंता, सुब्रत बनर्जी, सब्बीर अंसारी, राजेश रंजन टोप्पो एवं अन्य कनीय विद्युत अभियंता, यशवंत, विकास, सकेश, दीनानाथ, अरविंद, मुकेश, रंजीत, अखिलेश, मो नसीम, विद्युत आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.