28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस बारह- चरही में ईद मिलादुन्नवी जुलूस

4हैज60में- चरही में ईद मिलादुन्नवी जुलूस में शामिल लोगचरही. ईद मिलादुन्नवी जुलूस चरही बस्ती, चरही लालबंगला,घाटो मोड़, चरही कॉलोनी, चरही बाजार टांड़, आकाश गंगा, चरही में निकाला गया. मो इलीयास ने कहा कि पैगबंर हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहनुमा बन कर आये थे. मुहब्बत, अमन और बराबरी के संदेश को समाज के […]

4हैज60में- चरही में ईद मिलादुन्नवी जुलूस में शामिल लोगचरही. ईद मिलादुन्नवी जुलूस चरही बस्ती, चरही लालबंगला,घाटो मोड़, चरही कॉलोनी, चरही बाजार टांड़, आकाश गंगा, चरही में निकाला गया. मो इलीयास ने कहा कि पैगबंर हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहनुमा बन कर आये थे. मुहब्बत, अमन और बराबरी के संदेश को समाज के जनजन तक पहुंचाया. हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर नजरूल इसलाम, हाफिज इफ्तखार जियायी, मो जमाल, मो अलाउद्दीन, मो इलियास, मो नौशााद, मो अमीन, मो हनिक, मो अमजद, मो जलाउद्दीन, मो सरफुद्दीन, मो इसराइल, मो सेराज, मो मिन्हाज, मो इस्तियाक, मो आलम, मो बशीर, मो युनूस, मो सपाम, मो आजाद, मो नसीम, लाल मोहम्मद, मो अजमत, मो रियाज, मो अरशद, मो शमशेर, मो अरशद शामिल हुए. वहीं चुरचू के चीचीकला, चुरचू, बाली, अंसार चौक, तापिन, पिपरो, करीमगंज, इंद्रा, जरबा, बासाडीह, हेन्देंगढ़ा, दासोखाप में भी जुलूस निकाला गया. इसमेें कुरबान अंसारी, मुमताज अंसारी, अनवर हुसैन, तसलीम अंसारी, खालिद अंसारी,बॉबी करीम, सलमान अंसारी, महफूज अंसारी, जालो, डॉ़ युनूस, इम्मामुद्दीन अंसारी, मो अख्तर, मो गुड्डु, मो शाबीर, अब्दुल रसीद, रहमत अंसारी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें