4बीजी1 में- नवीन ठाकुर4बीजी2 में- संतोष सिन्हा4बीजी3 में- कन्हैया विश्वकर्मा4बीजी4 में- रंजीत ठाकुर4बीजी5 में- राजकिशोर सिन्हा4बीजी6 में- अशोक शर्मा. बड़कागांव. बड़कागांव की जनता ने बिजली की आंख मिचौनी की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग से 620 एंपियर बिजली तथा बड़कागांव के लिए अलग फीडर की मांग की है. ठाकुर मुहल्ला के रंजीत ठाकुर ने कहा कि बिजली के लिए केवल आश्वासन मिलता है. लेकिन बिजली नहीं सुधरती है. यहां के सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. दैनिक बाजार के राजकिशोर सिन्हा ने कहा कि बड़कागांव के लिए विद्युत सब स्टेशन में अलग फीडर देने का आश्वासन मिला था. लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई पहल नहीं किया गया. लोहरटोली के कन्हैया विश्वकर्मा ने कहा कि बिजली नहीं रहने से जेनेरेटर से बिजली जलाना पड़ता है. जेनेरेटर का मालिक ढ़ाई घंटे के लिए प्रति बल्ब 10 रुपये वसूलता है. हमलोग पैसे देकर जेनेरेटर से बिजली जला रहे हैं. इससे अच्छा विभाग बिजली काट दे. ठाकुर मुहल्ला के नवीन ठाकुर ने कहा कि बिजली को लेकर कई बार आंदोलन हुआ. विभाग द्वारा आश्वासन भी मिला. लेकिन बिजली नहीं सुधरी. अब हमलोगों को विद्युत सब स्टेशन में तालाबंदी करना होगा. अशोक शर्मा (सिकरी) ने कहा कि सिकरी गांव में बिजली एक-दो घंटे ही रहती है. केरोसिन भी नहीं मिलता है. मोमबत्ती के सहारे अंधेरा दूर करना पड़ता है. संतोष कुमार सिन्हा (चंदौल) ने कहा कि बिजली नहीं रहने से आटा चक्की, चावल का मील प्रभावित है. इसलिए विभाग बड़कागांव में 20 घंटा बिजली दे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके…बिजली नियमित करने की मांग
4बीजी1 में- नवीन ठाकुर4बीजी2 में- संतोष सिन्हा4बीजी3 में- कन्हैया विश्वकर्मा4बीजी4 में- रंजीत ठाकुर4बीजी5 में- राजकिशोर सिन्हा4बीजी6 में- अशोक शर्मा. बड़कागांव. बड़कागांव की जनता ने बिजली की आंख मिचौनी की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग से 620 एंपियर बिजली तथा बड़कागांव के लिए अलग फीडर की मांग की है. ठाकुर मुहल्ला के रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement