3केरेडारी2 में- मुखिया बसंती देवी.केरेडारी. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बावजूद जिप सदस्य, मुखिया, पंसस व वार्ड पार्षदों को अधिकार नहीं मिला. जनप्रतिनिधियों का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है. फिर भी जनप्रतिनिधि अपने अधिकार से अनभिज्ञ हैं. केरेडारी पंचायत की मुखिया बसंती देवी ने बताया कि चुनाव बहुत ही उत्सुकता से लड़ी कि गांव का विकास करूंगी. राज्य सरकार की उदासीनता के कारण हम सभी को अधिकार नहीं मिला. अब समय भी निकलता जा रहा है और विकास कुछ नहीं हुआ. मुखिया के अधिकार नहीं मिलने से स्वास्थ्य, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकानों में काफी लूट मची है. विकास योजनाओं, वृद्धा पेंशन, विधवा व विकलांगता पेंशन में बिचौलिये हावी हैं. बिचौलिये लोगों को पेंशन दिलवाने के नाम पर ठग रहे हैं. वृद्धा पेंशन, विधवा व विकलांगता पेंशन के चयन का अधिकार पंचायत को मिलना चाहिए. योजनाओं का निरीक्षण करने व उच्च पदाधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. गांव की सड़कों को बनाने के लिए पूर्व की सरकार ने पंचायतों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. यह राशि आज तक नहीं मिली. पंचायत भवन पुराना है. बिजली भी खराब है. पंचायत की राशि से कंप्यूटर तो खरीदा, पर ऑपरेटर नहीं है. संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत पीएचइडी विभाग द्वारा शौचालय निर्माण कार्य भी पंचायत को नहीं सौंपा. मनरेगा योजना का कार्य पंचायत द्वारा कराने के बजाय जिला से करवाया जाता है. अधिकार नहीं मिलने से जनप्रतिनिधि ठगा महसूस कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपने अधिकार से अनभिज्ञ हैं जनप्रतिनिधि
3केरेडारी2 में- मुखिया बसंती देवी.केरेडारी. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बावजूद जिप सदस्य, मुखिया, पंसस व वार्ड पार्षदों को अधिकार नहीं मिला. जनप्रतिनिधियों का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है. फिर भी जनप्रतिनिधि अपने अधिकार से अनभिज्ञ हैं. केरेडारी पंचायत की मुखिया बसंती देवी ने बताया कि चुनाव बहुत ही उत्सुकता से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement