Advertisement
भू रैयतों का हक छीनने नहीं दूंगी
बड़कागांव : बड़कागांव की हरी-भरी धरती को एनटीपीसी समेत 33 कंपनियों के खिलाफ बड़कागांव के कई स्थानों पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू की गयी. धरना का नेतृत्व विधायक निर्मला देवी ने किया. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा, पंकरी बरवाडीह, चिरूडीह, बरवाडीह में धरना शुरू हुआ. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए विधायक […]
बड़कागांव : बड़कागांव की हरी-भरी धरती को एनटीपीसी समेत 33 कंपनियों के खिलाफ बड़कागांव के कई स्थानों पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू की गयी. धरना का नेतृत्व विधायक निर्मला देवी ने किया. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा, पंकरी बरवाडीह, चिरूडीह, बरवाडीह में धरना शुरू हुआ. बड़कागांव के ग्राम ढेंगा में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए विधायक निर्मला देवी ने कहा कि एनटीपीसी बड़कागांव की जनता तथा भू रैयतों की जमीन जबरदस्ती छीनना चाहती है.
जो अन्याय है. कुछ भोले- भाले किसानों से कम मुआवजा में जमीन लेकर जबरदस्ती ग्राम ढेंगा में आवास बनाया जा रहा है. जो मानवाधिकार का हनन है.
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव तथा एनटीपीसी के बीच की वार्ता हुई थी कि प्रति एकड़ 20 लाख रुपये दिया जायेगा. लेकिन एनटीपीसी ने षड़यंत्र के तहत मंत्री को जेल भेज दिया. भू रैयतों के लिए प्रति एकड़ 20 की जगह 15 लाख ही भुगतान किया गया. जो धोखेबाजी है. निर्मला देवी ने कहा कि बड़कागांव के किसान आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक सोच रखें. घबराये नहीं. मेरा साथ दें. मैं आप लोगों का हक और अधिकार छीनने नहीं दूंगी. पंसस सरिता देवी ने कहा कि हम अपनी जमीन से सोना उगलते हैं.
तो जमीन कोयला खदान के लिए क्यों दें. पंसस मालती देवी ने कहा कि बड़कागांव की हरी-भरी धरती झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं अन्य प्रदेशों में सब्जी और अनाज निर्यात करती है. ऐसे जमीन पर कोयला खदान नहीं खोलना चाहिए. मौके पर जयशंकर प्रसाद महतो, द्वारिका महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सोनी, वार्ड सदस्य नर्सिग प्रसाद, कैलाश साव, मुखिया लीलावती देवी, कृष्णा राम, दिलदार अंसारी, सुरेश महतो, उपेंद्र कुमार, गिरेंद्र, वीरेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, सीमा देवी, रामेश्वर सिंह, कुलदीप तिवारी, धानेश्वर प्रसाद, नरेश साव, सुनील कुमार महतो, बुद्धिनाथ महतो, सुराजउद्दीन, कामेश्वर साव, सुरेश महतो, सीमा देवी, मो इब्राहिम, विशेश्वर महतो, संजय गुप्ता तथा सैकड़ों भू रैयत शामिल थे. सभा का संचालन धानेश्वर प्रसाद एवं रवींद्र गुप्ता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement