चौपारण : रईस कॉलोनी निवासी पांच बच्चे की मां सुषमा देवी (36 वर्ष) पति राम कुमार वर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना रविवार रात में घटी. सुषमा रात में पूरे परिवार के साथ भोजन कर घर पर सो गयी.
सुबह जब परिवारवालों ने देखा कि सुषमा अपने कमरे में नहीं है तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लोगों ने देखा कि सुषमा गले में फांसी लगाकर कुएं में लटक गयी है. जिससे उसकी मौत हो गयी.
बीमारी से थी परेशान : मृतका के पति रामकुमार वर्मा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि सुषमा पिछले तीन वर्षो से बीमार थी. उसका इलाज रांची में चल रहा था. पर उनकी स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था. सुषमा बीमार से उब चुकी थी. इसी वजह से सुषमा ने परिवार के सदस्यों के सो जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दुष्कर्म का मामला दर्ज
कटकमसांडीत्न पेलावल की एक महिला ने पेलावल ओपी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में गांव के ही अनवर हुसैन, सुल्तान, शरारत, अख्तर को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर इसके जांच में जुट गयी है.