28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि: मानवाधिकार समाज व देश के लिए महत्वपूर्ण: एसपी

मानवाधिकार उल्लंघन एवं दुरूपयोग विषय पर संगोष्ठीहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिक विज्ञान विभाग में बुधवार को मानवाधिकार उल्लंघन व दुरुपयोग विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिंह ने की. मौके पर मुख्य वक्ता हजारीबाग एसपी अखिलेश झा ने कहा कि मानवाधिकार समाज, संस्कृति व देश के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान परिस्थिति में मानवाधिकार […]

मानवाधिकार उल्लंघन एवं दुरूपयोग विषय पर संगोष्ठीहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिक विज्ञान विभाग में बुधवार को मानवाधिकार उल्लंघन व दुरुपयोग विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिंह ने की. मौके पर मुख्य वक्ता हजारीबाग एसपी अखिलेश झा ने कहा कि मानवाधिकार समाज, संस्कृति व देश के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान परिस्थिति में मानवाधिकार का स्वरूप भू मंडलीय हो गया है. उन्होंने आजादी के बाद देश में अब तक बनाये गये कानून के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारी के अभाव में बच्चे, कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सर्वाधिक शोषण का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून के शासन की समझ सभी लोगों को होनी चाहिए. एसपी ने अपराध, आतंकवाद, उग्रवाद के निराकरण पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ उषा सिंह ने मानवाधिकार को विश्वव्यापी अधिकार बताया. प्रध्यापक डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कहा कि मानवाधिकार का हनन अपराध की श्रेणी में आता है. संयोजक डॉ प्रमोद कुमार ने मानवाधिकार को अंतरराष्ट्रीय मेग्ना कांटा बताया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय बहादुर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मारगेट लकड़ा, डॉ रीता कुमारी, नवनीत, प्रो अनिल कुमार सिंह समेत राजनीतिक विज्ञान विभाग के सभी समेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें