हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 13 करोड़ 55 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत कर दिया है. विभावि सीसीडीसी डॉ पी महतो ने बताया कि राशि स्वीकृत होने के बाद विकास योजनाओं की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इस राशि से भवन निर्माण, पिछले यूजीसी अनुदान से प्रारंभ किये गये विभिन्न योजनाओं पर खर्च किये जाने वाली राशि, खेल सामग्री, पुस्तक क्रय, उपस्कर, प्रयोगशाला सामग्री समेत विकास की योजना पर राशि खर्च की जायेगी.
स्नातकोत्तर सीएनडी में नामांकन शुरू
विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सीएनडी विभाग में सत्र 2013-15 के लिए नामांकन शुरू हो गया है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है. निदेशक डॉ पीके मिश्र ने बताया कि यहां के सीएनडी विभाग से उत्तीर्ण विद्यार्थी इंद्रप्रस्त अपोलो हॉस्पीटल दिल्ली, फोर्टिस हॉस्पीटल कोलकाता व दिल्ली, अपोलो हॉस्पीटल रांची, महाराजा अग्रसेन हॉस्पीटल जैसे संस्थानों में कार्यरत हैं.
निरीक्षण दल गठित
विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने गौतम बुद्धा शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग के लिए निरीक्षण दल का गठन किया है. निरीक्षण दल महाविद्यालय में सत्र 2013-14 के लिए संबंधन दीर्घीकरण से संबंधित निरीक्षण करेगी.
निरीक्षण दल में संकायाध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल, डॉ जेके प्रसाद, डॉ मंजुला सांगा, डॉ एनके राणा, डॉ नवीन प्रसाद शामिल हैं.
कबड्डी प्रतियोगिता का स्थल बदला
मार्खम कॉलेज में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता नहीं होगी. प्राचार्य के निवेदन पर विभावि ने कबड्डी (पुरुष) की प्रतियोगिता केबी कॉलेज बेरमो में निर्धारित किया है. प्रतियोगिता के लिए तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा.
पद सृजन कमेटी की बैठक 16 को
विनोबा भावे विश्वविद्यालय पद सृजन सह अंतर्लिनीकरण कमेटी की बैठक 16 जुलाई को होगी. इसमें संबंधन प्राप्त कॉलेजों के लिए पद सृजन का प्रस्ताव रखा जायेगा. इसमें सीएन कॉलेज रामगढ़, बीडीए कॉलेज पिचरी तथा तेनुघाट कॉलेज का नाम शामिल है.