हजारीबाग. हजारीबाग स्थित नया बस स्टैंड से एक युवती गायब हो गयी. युवती और उसका भाई एहसान जहांगीर रामगढ़ के रतवे करमा से बस पर नया बस स्टैंड पहुंचे. युवती फतिमा कलीम और उसका भाई बहन-बहनोई के घर से वापस टंडवा कामता जा रहे थे. एहसान जहांगीर बस स्टैंड में बहन को बैठा कर शौच करने गया.
जब वह वापस अपनी बहन के पास गया तो वह गायब थी. इस संबंध में एहसान जहांगीर ने सदर थाना में आवेदन दिया है. यह घटना दोपहर 1.30 बजे की है.