10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक नहीं, आपका सेवक बनना है : शिवलाल

29हैज16में- झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो जनसंपर्क करते.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने बड़कागांव तथा केरेडारी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शिवलाल महतो ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं. सेवक बन कर ही रहना चाहता हूं. युवाओं, अल्पसंख्यकों समेत सभी वगार्ें का व्यापक समर्थन मिल रहा है. […]

29हैज16में- झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो जनसंपर्क करते.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने बड़कागांव तथा केरेडारी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शिवलाल महतो ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं. सेवक बन कर ही रहना चाहता हूं. युवाओं, अल्पसंख्यकों समेत सभी वगार्ें का व्यापक समर्थन मिल रहा है. पैसा की नहीं जनता की जीत होगी. जनता के अधिकारों का संरक्षक अब डट कर विकास के लिए मेहनत करेगा. आज बड़कागांव समेत पूरा राज्य जिस चौराहे पर खड़ा है ऐसे नाजुक मौके पर राज्य को झारखंड विकास मारेचा की जरूरत है. हम स्थिर और मजबूत सरकार के लिए समर्थन चाहते हैं. बंद पड़ी योजनाओं को चालू करेंगे. झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य ए रहमान ने केरेडारी का दौरा किया. उन्होंनेे कहा कि 14 साल में किसी दल ने अल्पसंख्यकों का कल्याण नहीं किया. भाजपा सबसे अधिक सालों तक सत्ता में रही. अल्पसंख्यक हितों का एकमात्र रखवाला झाविमो है. मरांडी जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों का कल्याण होगा. मरांडी जी का विकास मॉडल सभी वगार्ें के लिए कल्याणकारी है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने झाविमो को अपना समर्थन देने का एलान किया है. अल्पसंख्यक मोरचा के उपाध्यक्ष मुख्तार खान,आशीष,मो नईम,मो अफवान,अशरफ अंसारी,मो शमीम,मो शहजाद, मो कलीमुल्ला समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें