28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार सहित सात अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग : बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे बिहार के सात अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा.पकड़े गये सभी आरोपी बुढ़वा महादेव चौके के निकट स्थित बसुंधरा होटल के कमरा नंबर 14 में योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल,दो देशी कट्टा,नौ एमएम की छह […]

हजारीबाग : बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे बिहार के सात अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा.पकड़े गये सभी आरोपी बुढ़वा महादेव चौके के निकट स्थित बसुंधरा होटल के कमरा नंबर 14 में योजना बना रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल,दो देशी कट्टा,नौ एमएम की छह गोली, प्वाइंट 315 की नौ गोली और आठ मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में पटना के विक्रम थाना क्षेत्र के असतरा गांव का कौशल किशोर, शाहपुर थाना क्षेत्र के चितनावा का पेंटर साव, दानापुर जयपाल रोड का अंकित कुमार राम, नवल किशोर प्रसाद, पाटलीपुत्र सीसीटी घाट का राजू कुमार, शगुना मसजिद का सोनू खान उर्फ मन्नू , डुमरी पटना का सचिन कमलेश एक्का का नाम शामिल है.

कौशल सरगना का मास्टर माइंड : एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड कौशल किशोर है. यह पटना का वांटेड आरोपी है और तेनुघाट जेल से छूटा है. हजारीबाग में एक व्यवसायी के अपहरण करने की योजना बना रहा था. गुप्त सूचना पर एक टीम गठित की गयी.

इसका नेतृत्व सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह कर रहे थे. टीम में थाना के एसआइ ललितेश्वर चौधरी, एएसआइ जावेद अहमद, पैंथर अजीत प्रसाद,सबा अहमद समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे. होटल को 26 जून की देर रात घेर लिया गया. उसके बाद छापामारी की गयी. छापामारी में सातों आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें