बरही विधानसभा सीट17बरही6 में- नामांकन कर बाहर निकलती झामुमो प्रत्याशी साबी देवी.बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन करने के लिए वे जुलूस के साथ बरही अनुमंडल कार्यालय पहुंची. बरही निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ हर्षिका सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ दोनों पुत्र अरुण साहू, डेगलाल साहू व कई कार्यकर्ता शामिल थे. नामांकन के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि उनका मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना, महिला सशक्तिकरण, हरियाली, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व तिलेश्वर साहू जी के सपने को पूरा करना उनका राजनीतिक मुद्दा है. संपत्ति का विवरण : उन्होंने नामांकन पत्र में संपत्ति का विवरण दिया है. नकद एक लाख, बैंक में एक लाख 25 हजार रुपये, कंपनी के शेयर सहित अन्य 50 हजार रुपये, एलआइसी 15 लाख, कोलेबिरा में एक पेट्रोल पंप, सोना 560 ग्राम कीमत 10 लाख 50 हजार, पति स्व तिलेश्वर साव के नाम 100 ग्राम सोना, कीमत दो लाख 50 हजार, पति के नाम एक स्कॉरपियो वाहन, पांच एकड़ कृषि भूमि कीमत 75 हजार, पति स्व तिलेश्वर साव के नाम गोमिया में 28.70 एकड़ भूमि अनुमानित मूल्य 65340000 रुपये, गैर कृषि भूमि अरगोड़ा में 30 एकड़ सात डिसमिल कीमत 5584000 रुपये, आवासीय भवन चुटिया रांची में पांच हजार वर्गफीट में, अनुमानित लागत 40 लाख, पति के नाम कोलेबिरा में चार हजार 800 वर्गफीट में आवासीय भवन, अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये. केस-मुकदमा : तेनुघाट नावाडीह कांड संख्या 52/2011, धारा 413, 414, 34 आइपीसी 33 वन अधिनियम से कोयला उत्खनन का आरोप.आयकर : 2014-15 के लिए 10 लाख 11 हजार 927 रुपये दर्शाया गया है.
Advertisement
झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने नामांकन दाखिल किया
बरही विधानसभा सीट17बरही6 में- नामांकन कर बाहर निकलती झामुमो प्रत्याशी साबी देवी.बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन करने के लिए वे जुलूस के साथ बरही अनुमंडल कार्यालय पहुंची. बरही निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ हर्षिका सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement