हजारीबाग : पुलिस वाहन चालक पशुपति नाथ तिवारी के पुत्र अंकित तिवारी की मौत ओकनी पूजा लॉज के चार मंजिला छत से गिरने से हो गयी. छत से गिरने के बाद वह घायल हो गया था.
प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रविवार की सुबह सात बजे अंकित ने रिम्स में दम तोड़ दिया. वह नूरा मुहल्ला में अपनी मां, भाई और बहन के साथ किराये के मकान में रहता था.
क्या है मामला : 22 जून की देर रात अंकित तिवारी और उसका भाई विशाल कुमार तिवारी पूजा लॉज गया था. लॉज में अंकित का मित्र सुमित (इटखोरी निवासी) रहता है. मृतक के भाई विशाल ने बताया कि सुमित के कमरे का दरवाजा खटखटाया. सुमित के कमरे का दरवाजा नहीं खुला.
इसी लॉज में रह रहे प्रेमपाल और उसके तीन मित्रों से पूछा कि सुमित कहां है. इसी बीच प्रेमपाल और उसके मित्रों ने विशाल को धकेल कर अंकित को खिंचते हुए ऊपर तल्ला ले गया. पांच मिनट के बाद जब विशाल ऊपर तल्ला गया. तो देखा कि अंकित नहीं है.
नीचे झांका तो देखा कि अंकित नीचे गिरा हुआ है. प्रेमपाल को मदद करने के लिए कहा लेकिन उसने घायलवस्था में उसे उठाने से इनकार कर दिया. विशाल ने कहा कि नीचे जाकर मैंने एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले गया.
चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. मृतक के पिता पशुपति नाथ बेसिक ट्रेनिंग के लिए उड़ीसा गये है. अब तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है.
कैसे गिरा अंकित : ओकनी पूजा लॉज के छत से अंकित कैसे गिरा. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वह खुद गिरा या उसे छत से धकेल कर गिरा दिया गया. यह जांच का बिंदु है.
जांच की जा रही है : थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. परिजन अब तक कोई बयान दर्ज नहीं कराया है. बयान दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की जायेगी.