19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीसी उग्रवादी पुरुषोत्तम गिरफ्तार

उग्रवादियों ने बड़कागांव रोड स्थित एमएस गर्ग पेट्रोल पंप व एटीएम क ो जलाया थाहजारीबाग. जेपीसी उग्रवादी संगठन के पुरुषोत्तम को हजारीबाग पुलिस ने 14-15 नवंबर की रात गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. पुरुषोत्तम के पास से एक पिस्तौल मिली है. […]

उग्रवादियों ने बड़कागांव रोड स्थित एमएस गर्ग पेट्रोल पंप व एटीएम क ो जलाया थाहजारीबाग. जेपीसी उग्रवादी संगठन के पुरुषोत्तम को हजारीबाग पुलिस ने 14-15 नवंबर की रात गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. पुरुषोत्तम के पास से एक पिस्तौल मिली है. मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के गुप्त सूचना पर पेलावल थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान,जमादार जलाल खान ने रात में छापामारी कर हजारीबाग-चतरा सीमा से पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है. इसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है.क्या है मामला : पुरुषोत्तम पर बड़कागांव पथ पर स्थित कुंडील बागी एमएस गर्ग पेट्रोल पंप के नोजल मशीन और एसबीआइ के एटीएम में तोड़-फोड़ के बाद आग लगाने का आरोप है. छह नवंबर 2014 को जेपीसी उग्रवादी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम दिया गया था. पेट्रोल पंप कर्मी संतोष तिवारी ने पेलावल थाना में मामला दर्ज कराया था. इसमें जेपीसी के 14 सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नौ नवंबर को इस मामले में तीन एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिसमें दशरथ यादव,विनोद उर्फ गंभीर गंझू तथा मो इरफान है. आठ नवंबर की रात डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर उक्त तीनों एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार इस मामले के कई आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें भी तलाश रही है. इसमें दिलचंद उर्फ गुड्डू गंझू, रंजन,रमेश, बबलू गोप,मनोज, राजेश, सतराज गंझू एवं ईश्वर गंझू का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें