14 हैज16 में कांग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती मनाते14 हैज 19 में संत जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस पर पीजे जेम्स संबोधित करतेहजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की. कांग्रेसियों ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया. श्री यादव ने कहा कि नेहरू जी एटमी ताकत की अहमियत तथा परमाणु हथियार को विकसित करने की जरूरत को समझते थे. भारत में औद्योगिक विकास की नीव रखी. कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने कहा कि पंडित नेहरू राजनैतिक असहमति तथा विपक्ष की ताकत का बढ़ावा के पक्षधर थे. देश को आधुनिक बनाने के लिए विज्ञान और तकनीकी विकास की विचारधारा दी. मौके पर राधेश्याम अम्बष्ठ, वीरेंद्र कुमार सिंह, शशिमोहन सिंह, उपेंद्र राय, अनिल उपाध्याय, रवींद्र प्रताप सिंह, अजहर जमील, सुनील सिंह,दीपक कुमार अग्रवाल, बीसी मिश्रा, सदरूल होदा, मिथिलेश दुबे, शिवकुमारी सोन, निसार अहमद ,पनु महतो, सलीम रजा,गोविंद राम, अनूप चौरसिया. अमिताभ सिन्हा, रितलाल मंडल,संजय तिवारी,राजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.नेहरू जी को याद किया : राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने डीपूगढ़ा में बाल दिवस मनाया. इसमें दलित मुक्ति, सशक्त नारी उत्थान, स्वराज लोक सेवा संस्था, दीदी संस्था, समाधान समेत सात स्वयं सेवी संस्थाओं ने भाग लिया. इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव मोती प्रसाद, शारदा देवी, शकुं तला देवी, संजू पांडेय, संजीव भट्टाचार्य, नगेंद्र कुमार,कृति मोहन प्रजापति, विनोद प्रजापति, उज्ज्वल, सावित्री देवी,अर्चना, मो अली ने भी विचार रखे.बाल दिवस पर स्वच्छता अभियान : डेमोटांड़ स्थित बिरसा विद्या मंदिर के बच्चों ने बाल दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानाध्यापक बागेश कुमार दुबे के नेतृत्व में बच्चों ने गांवों में स्वच्छता रैली निकाली. लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. शिक्षक रंजीत कुमार मिश्रा, योगेश्वर पांडेय, सकेंद्र कुमार, राजू कुमार, पंकज कुमार,शिक्षिका शोभा साहनी,अर्पणा पांडेय व शारदा झा ने सहयोग किया.नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में बाल दिवस मना : समर्थ संकल्प सोसाइटी के हरिनगर स्थित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में बाल दिवस मनाया गया. अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पांडेय, ममता देवी, सचिव नीरज सिंह, संदीप गुप्ता ने पेन,पेंसिल,रबर व कटर वितरण किया. पुस्तक का वितरण : आकाश कंप्युटर क्लासेस में बाल दिवस मनाया गया. निदेशक शशि कुमार ने छात्रों के बीच कंप्यूटर की पुस्तक व कलम का वितरण किया. कहा कि डीसीए,एडीसीए, टैली व वीडियो मिक्सिंग का नया बैच 17 नवंबर को शुरू होगा. निर्धन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जायेगा.बाल दिवस मनाया : अखिल भारतीय सर्वधर्म कौमी एकता समिति कार्यालय में बाल दिवस मनाया. मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, रजी अहमद, एम हक भारती, मो मुसलिम,विनोद पांडेय आदि उपस्थित थे.नेहरू के आदर्श प्रेरणाप्रद : सीएम आदर्श उवि इचाक में बाल दिवस मनाया गया. प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने नेहरू के आदर्शों क ो प्रेरणाप्रद बताया. शिक्षक युगेश कुमार,छत्रु महतो, शिवलाल स्वर्णकार, मनोज कुमार, ओंकार,सुलेखा,अंजलि, प्रद्युम,शनि, काजल, रूबी, शीतल,उषा, नेहा, ऋषभ आदि ने सहयोग किया.नि:शुल्क दंत चिकित्सा : हेलो किड्स स्प्रॉ पगमिल रोड में सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. प्राचार्या पूनम सिन्जा, रिंकी तिवारी, मंजित कौर, नाज परवीन, रूही परवीन, रितेश सहित क ाफी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित थे.डेस्टिनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस : नूतन नगर स्थित डेस्टिनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया.प्ले से यूकेजी के बच्चों ने निर्मल महतो पार्क का भ्रमण किया. शिक्षिका डॉली,मोनी, ममता राणा एवं शालिनी के मार्गदर्शन में बच्चों ने पार्क का आनंद उठाया.संत जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस मनाया : संत जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. भारतीय जीवन बीमा के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को शुभ कामनाएं दी. प्रिंसिपल पीजे जेम्स ने मुख्य प्रबंधक का स्वागत किया. कहा कि श्री सिंह संत जेवियर्स के विद्यार्थी रहे हैं. उन्होंने नेहरू के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला. मौके पर शाखा प्रबंधक चिंतामणि साहू, डिएसफोर मिंच, अगस्तिन मिंज,फादर रेमेंड सोरेंग ने बच्चों को शुभ कामनाएं दी.क्विज व टेस्ट : दि विजन कोचिंग सेंटर जागो निवास मटवारी में बाल दिवस मनाया गया. क्विज एवं प्रतियोगिता हुई. निदेशक रोहित प्रसाद,गुलाम महतो, रवि, राजेश कुमार ने विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे. शिक्षकों ने बच्चों को भविष्य में बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया.
Advertisement
बाल दिवस पर कई संस्थानों में कार्यक्रम
14 हैज16 में कांग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती मनाते14 हैज 19 में संत जेवियर्स स्कूल में बाल दिवस पर पीजे जेम्स संबोधित करतेहजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की. कांग्रेसियों ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement