28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी कटेगी

* मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मंझलाचुंबा का* बीइइओ ने ताला जड़ने के मामले की जांच की* समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की उपस्थिति काटी जाये* आठ में से छह शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य* बीइइओ ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी ली क्लासगिद्दी (हजारीबाग) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मंझलाचुंबा के कार्यालय में ताला […]

* मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मंझलाचुंबा का
* बीइइओ ने ताला जड़ने के मामले की जांच की
* समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की उपस्थिति काटी जाये
* आठ में से छह शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य
* बीइइओ ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी ली क्लास
गिद्दी (हजारीबाग) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मंझलाचुंबा के कार्यालय में ताला जड़ने के मामले की जांच शुक्रवार को मांडू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने की. अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पूछताछ की और उन्हें फटकार लगायी. तालाबंदी के सवाल पर पूछताछ के दौरान ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक व हो हल्ला भी हुआ. बीइइओ की उपस्थिति में कार्यालय का ताला खोला गया.

बीइइओ ने समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की उपस्थिति काटने को कहा. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने की बात शिक्षकों से कही. विद्यालय में आठ शिक्षकों में से छह की उपस्थिति रोजाना हरहाल में होनी चाहिए. विद्यालय में अपनी उपस्थिति बनाने के बाद ही शिक्षकों से विभागीय कार्य के लिए जाने को कहा गया.

विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्राशिस अध्यक्ष से अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वाह ईमानदारीपूर्वक करने को कहा गया. बीइइओ श्री सिन्हा ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी क्लास ली. उन्होंने बच्चों से कई सवाल किये, लेकिन उन्हें अधिकांश जवाब सही नहीं मिले. उन्होंने माना कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई आशा के अनुकूल नहीं हो रही है. दो-तीन बच्चे-बच्चियों ने बीइइओ से शिक्षकों की शिकायत की.

उन्होंने कहा कि विद्यालय में जब शैक्षणिक माहौल बनेगा, तभी पारा शिक्षकों को वेतन दिया जायेगा. शिक्षकों ने बीइइओ श्री सिन्हा से कहा कि यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. विद्यालय भवन का भी अभाव है. उन्होंने उचित कदम उठाने की बात कही. बीइइओ ने कुछ छात्र-छात्राओं को जिम्मेवारी भी दी है.

मौके पर मुखिया हीरालाल सिंह, उपमुखिया गणोश महतो, प्रधानाध्यापक तारकेश्वर राय, भाजयुमो के तोकेश सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के सिंह, ग्राशिस अध्यक्ष रामानंद सिंह, सीआरपी बीएस पाठक, ग्रामीण जीतेंद्र सिंह, बबलू साव, जगदीश राम, रामपुकार सिंह, बिरेंद्र मुंडा, सुनील राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें