28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं मुहर्रम का जुलूस निकला

मुल्क की तरक्की व अमन की दुआ मांगी2हैज2में- अंतु साव का ताजिया बनाते कारीगर व अन्य.कटकमसांडी. मुहर्रम के आठवीं तारीख को प्रखंड क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. युवकों ने पारंपरिक करतब दिखाये. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मुसलिम धर्मावलंबियों ने मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. कटकमसांडी मुख्य चौक पर विभिन्न […]

मुल्क की तरक्की व अमन की दुआ मांगी2हैज2में- अंतु साव का ताजिया बनाते कारीगर व अन्य.कटकमसांडी. मुहर्रम के आठवीं तारीख को प्रखंड क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. युवकों ने पारंपरिक करतब दिखाये. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मुसलिम धर्मावलंबियों ने मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. कटकमसांडी मुख्य चौक पर विभिन्न क्षेत्र से आये जुलूस का मिलान हुआ और फातेहा ख्वानी की गयी. आठवीं को छड़वा डैम के समक्ष भी जुलूस का मिलान हुआ. विभिन्न इमामबाड़ों पर नेयाज व फातेहा पढ़ी गयी. इसलामी झंडों को लेकर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन के शहादत को याद किया. कौमी मिल्लत, मुल्क में अमन व शांति की दुआएं की. कटकमसांडी मुख्य चौक पर उलांज लखनऊ, कटकमसांडी बसंतपुर, माली आम का जुलूस शामिल हुआ. वहीं छड़वा डैम पर बलियंद, गदोखर, रोमी, खुटरा, पबरा, डांड, नवादा का मिलान हुआ. अंतु साव का ताजिया : कौमी एकता के मिसाल अंतु साव का ताजिया दो सौ वर्षों से उठाया जा रहा है. अंतु साव के परदादा जयनाथ साव ने जलमा के नकुल मिस्त्री के बाड़ी से मिट्टी उठाते हैं. शिव मंदिर के सामने से निशान उठता है. जयनाथ साव के बाद बंधन साव, मेघन साव, बहादुर साव, जागो साव, चितो साव, खेमन साव ने ताजिया उठाया. वर्तमान में अंतु साव, मनोहर साव, रामावतार साव, दुलार साव, सुरेश साव, सुधीर साव, महेंद्र साव, अनिल साव, द्वारिका साव द्वारा ताजिया उठाया जा रहा है. खिरगांव के शमीम उर्फ लल्लू ताजिया बनाने का काम कर रहे हैं. कमेटी की अहम भूमिका : मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोइन खान, सचिव बाबर अंसारी, खजांची हाजी शाबीर अली, नैप सदर अब्दुल सकुर, नैप सचिव मिन्हाज अंसारी, नैप खजांची इंतफाक, साजिद अली खां, डांड के मो समसुद्दीन मस्तान, आलम हुसैन, युसुफ मियां समेत कई लोग मुहर्रम मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 22 मौजा के ताजिया व निशान छड़वा मुहर्रम मैदान पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें