विश्वविद्यालय विकास की संभावनाओं पर कुलपति की प्राथमिकता-एक14हैज6में- कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह.सलाउद्दीनहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कक्षाओं में विद्यार्थी व शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने,शिक्षकों की कमी को लेकर एक्शन प्लान क्या है. इन सबका जवाब कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह ने दिया है. प्रस्तुत है प्रभात खबर संवाददाता से बातचीत के मुख्य अंश.कुलपति ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय में काम करने का बहुत स्कोप है. हमें क्वालिटी एजुकेशन चाहिए. इसके लिये कक्षाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाना प्राथमिकता है. शिक्षकों व संसाधनों की कमी पीजी और कॉलेज में है. एक शिक्षक पर 700 से अधिक विद्यार्थी का भार है. सरकार जब तक पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं कराती है, तब तक शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए एक्शन प्लान बनाया हूं. शिक्षकों की कमी दूर होगी : कुलपति ने कहा कि कलस्टर ऑफ कॉलेज में कॉमन रिसोर्स पूल से शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. जिस कॉलेज में विषयवार पर्याप्त शिक्षक हैं, ऐसे शिक्षक छह दिन में से तीन दिन दूसरे कॉलेज में पढ़ायेंगे. आसपास के कॉलेजों मंे ऐसी चेन बना कर सभी विषयों की पढ़ाई को नियमित करेेंगे. पीएचडी, जेट, नेट और सेवानिवृत्त शिक्षक कॉलेज में अनुबंध पर रखे जायेंगे. विश्वविद्यालय और कॉलेज के आंतरिक स्त्रोत से शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा. शिक्षकों की पदस्थापन नये सिरे से करूंगा. एक कॉलेज में एक विषय के दो-तीन शिक्षक हैं,किसी कॉलेज में उस विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में शिक्षकों का स्थानांतरण कर शिक्षकों का संतुलन बनायेंगे.नेक और रूसा की तैयारी : कुलपति ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इंटरनल क्वालिटी सेल बनाया हूं. नेक और रूसा की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. अंगीभूत कॉलेज की मासिक बैठक कर रहा हूं. जरूरत पड़ने पर बीच में भी बैठक होगी. जागरूकता के लिए कार्यशाला किया गया. नेक के लिए आवेदन दिया गया है. इसकी तैयारी चल रही है. पीके आरएन के प्राचार्य प्रो डीके वर्मा ने तीन कॉलेजों में नेक करवायें हैं. इन्हें को ऑर्डिनेटर बनाया हूं. नेक के लिए जो संसाधन की जरूरत है उसे कॉलेज को बताया जा रहा है. टाइम बांड में ये सभी काम पूरे होंगे.शिक्षक व छात्र की उपस्थिति बढ़ाने की पहल : कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर और कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति का बुरा हाल है. कक्षा में आने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि आपको पढ़ाना है. प्राचार्यों को उत्तरदायित्व सौंप रहे हैं. पाठ्यक्रम वेबसाइट में जारी होगा : कुलपति ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभाग और कॉलेज के पाठ्यक्रमों की कॉपी वेबसाइट पर जारी करने का आदेश दिया हूं.कक्षाओं का औचक निरीक्षण : कुलपति ने कहा कि स्नातक ोत्तर और कॉलेज की कक्षाओं का औचक निरीक्षण करूंगा. शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति का रिकॉर्ड भी तैयार होगा. कल पढि़ए- विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति क्या-क्या नया काम करेंगे
BREAKING NEWS
Advertisement
कक्षा में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति बढ़ायेंगे : कुलपति
विश्वविद्यालय विकास की संभावनाओं पर कुलपति की प्राथमिकता-एक14हैज6में- कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह.सलाउद्दीनहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कक्षाओं में विद्यार्थी व शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने,शिक्षकों की कमी को लेकर एक्शन प्लान क्या है. इन सबका जवाब कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह ने दिया है. प्रस्तुत है प्रभात खबर संवाददाता से बातचीत के मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement