28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू के बाढ़ क्षेत्र में फंसे हैं हजारीबाग के 300 लोग

हजारीबाग : जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बादम व बड़कागांव के 57 मजदूरों समेत कम से कम 300 लोग फंसे हुए हैं. श्रीनगर के मेसुमा, लाल चौक, इसलामबाद कांके रोड व नयी सड़क पर बाढ़ में फंसे कुछ मजदूरों ने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी सूचना भी भेजी है. बताया है कि ठंडे […]

हजारीबाग : जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बादम व बड़कागांव के 57 मजदूरों समेत कम से कम 300 लोग फंसे हुए हैं. श्रीनगर के मेसुमा, लाल चौक, इसलामबाद कांके रोड व नयी सड़क पर बाढ़ में फंसे कुछ मजदूरों ने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी सूचना भी भेजी है. बताया है कि ठंडे पानी और खाना-पीना नहीं मिलने के कारण उनकी हालत खराब होते जा रही है. अब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिल पायी है. समय पर मदद नहीं मिली, तो जान भी जा सकती है.
फोन पर कहा था (बचना मुश्किल) हजारीबाग के सुल्ताना गांव के मजदूर मो नसीम ने तीन दिन पहले घरवालों को फोन किया था कि हमलोग बुरी तरह फंस गये हैं. बचना मुश्किल है. इसके बाद घरवालों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी विनती है कि कोई उनकी मदद करे.
सरकार बाढ़ में फंसे उनके परिजनों को सुरक्षित वापस लाने में मदद करे. परिजन मो हारून ने बताया कि ये सभी लोग मार्च में मजदूरी करने जम्मू-कश्मीर गये थे. इस बीच सीपीआइ नेता रजी अहमद ने गांव में जाकर जानकारी ली. उन्होंने शिष्टमंडल के साथ डीसी सुनील कुमार से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री से मिलने की भी बात कही.
अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं
बड़कागांव से मिली सूचना के मुताबिक, बादम के 56 और बड़कागांव के एक मजदूर जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र श्रीनगर, हेमटी, अनंतनाग, कुपवाड़ा, वगामा, गुफवारा व मेहंत कुसियारा में फंसे हुए हैं. इनके नाम हैं : मो सफदर, मो राशिद, मो सलीम, अबु सलाम, जावेद, असगर, मो अख्तर, मो तसलीम, मो खालिम, मो जुबैर, मो सोएब, मो रकीब, मो असलम, मो गुलाम, मो अकमल, मो काबिर, मो शमीम, मो इसराइली, मो पप्पू, मो किपु, रोशन व बड़कागांव के गोपाल राणा के पिता.
बाढ़ में फंसे सुल्ताना गांव के लोग : मो जाबीर, मो सद्दाम, मो सतार, मो फैज, मो तसलीम, मो असलम, मो नसीम, मो वसीम, गुलाम रसुल, गुलाम जिलानी, मो अल्ताफ, मो नसीम, मो इसलाम, मो तौफिक, मो रईस आलम, मुकेश कुमार राणा, मो अफजल, मो रियाज, मो अलताफ, मो नौशाद, मो अंसार, मुस्ताक, सकलेन मुस्ताक, मो मुबारक, मो दिलशाद, मो इसराइल, मो शहबान, मो नसीम, मो अशरफ, मो मुमताज, आजाद, मुस्ताक, एकरामुल, मुस्तफा, मो शाहिद, मो मुसलिम, रहमत अली, मो शमीम, महमूद, कमाल उद्दीन, अयूब, मोबिन, अलाउद्दीन, आफताब, रहमतुल्लाह, मेताब, अनवारूल हसन, इसलाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, साहिम अंसारी, इकबाल, फरहद अंसारी, मुस्ताक, इस्तेयाक, शौकत अली, मिन्हाज, साबीर, शमीम, रिजवान, नौशाद, मुस्ताक, मो रियाज, मो क्यूम, जमरूद्दीन, मेहताब आलम, मिन्हाज, मंसूर, मो जमालउद्दीन, मुस्लिम, अकील, मिन्हाज, एजाज, जाकीर हुसैन, मो इसलाम, मुस्तकीम अंसारी, आलम अंसारी, शमशाद अंसारी, सुलेमान अंसारी, मो सागीर, अरशद अंसारी, मो हलीम अंसारी, इनाम, आबिद अंसारी व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें