गोली मार कर टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य
चश्मदीद चरवाहों ने परिजनों को बताया पांच लोगों ने गोली मारी
हजारीबाग/पदमा : पदमा डाडीघाघर हरैयाटांड़ जंगल में मुन्ना उर्फ शेरू उर्फ शमशेर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक इचाक थाना क्षेत्र के मंझयावां गांव का रहनेवाला है. इसे तीन गोली मारी गयी है.
एक गोली कनपट्टी में और दो गोली सीने में मार कर हत्या कर दी गयी. पदमा थाना प्रभारी शौर्य पंकज भूषण ने कहा कि मृतक मुन्ना उर्फ शमशेर वर्तमान में टीपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य था. वह ईद मनाने अपने गांव आया था. गोली से घायल होने के बाद शमशेर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. बोंगा के निकट उसने पुलिस को बताया कि मारने वाले पांच लोग थे. इसके बाद रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक के ससुर ने बताया
मृतक मुन्ना उर्फ शमशेर के ससुर पेलावल निवासी अब्दुल क्यूम ने कहा कि मेरा दामाद पूर्व में जेपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य था. इसलिए अपनी बेटी को ढ़ाई साल पहले उससे अलग करा लिया. मेरी बेटी को उससे एक पुत्र है. ढाई वर्ष से मां बेटा मेरे साथ रह रहे थे.