फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के करगली-कथारा मुख्य मार्ग पर रामविलास प्लस टू स्कूल के समीप शुक्रवार सुबह 10 बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. वे लोग हजारीबाग के विष्णुगढ़ से बेरमो रिश्तेदार के यहां आये थे. सभी घायलों को तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल करगली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने तीन घायलों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
* कैसे हुई घटना : हजारीबाग के विष्णुगढ़ के गाल्होबार गांव निवासी शिवन राम (45) अपनी पत्नी धानेश्वरी देवी (40), पुत्री रूबी देवी (21), सोनी कुमारी (15) व एक माह का नाती मिथुन कुमार के साथ बेरमो स्थित रामनगर अपनी बेटी के यहां आये थे. यहां से गाल्होबार जाने के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी रामविलास उवि के निकट मुख्य सड़क के किनारे गाड़ी का इंतजार कर रहे थे.
इसी दौरान बेरमो स्टेशन से करगली की ओर तेज रफ्तार से जा रही एंबेसडर कार (नंबर बीपीटी-24) ने सभी को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही शिवन की पत्नी धानेश्वरी देवी की मौत हो गयी. वहीं दोनों बेटी, नाती व शिवन गंभीर रूप से घायल हो गये. क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. कार चालक जारंगडीह 16 नंबर निवासी लक्ष्मण सोनार भी घायल होकर कार में फंस गया. लेकिन जब लोगों ने उसे बाहर निकाला तो वह कार लेकर वहां से भाग गया.
उसका मोबाइल, लाइसेंस सहित गाड़ी के कागजात स्थानीय लोगों ने बेरमो पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बेरमो इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, थानेदार अखिलेश्वर प्रसाद अस्पताल पहुंचे. जदयू नेता इंद्रदेव महतो, भाजपा के विनोद महतो, देवतानंद दुबे, कुटू सिंह, कोलेश्वर रविदास, गणोश महतो, सूरज महतो, ईश्वर चंद्र प्रजापति, नुनूचंद महतो आदि अस्पताल पहुंचे और घायलों को रिम्स भेजवाने में मदद की.
* सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों पर चढ़ी कार
* हादसे के शिकार हुए सभी एक ही परिवार के है
* हजारीबाग के विष्णुगढ़ से बेरमो रिश्तेदार के यहां आये थे