28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET EXAM : झारखंड में तीसरा स्थान लाकर अनिकेत ने किया चौपारण का नाम रौशन

अजय ठाकुर, चौपारण ऑल इंडिया नीट परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही चौपारण प्रखंड में खुशियों का लहर फैल गया. मानगढ़ के प्रजापत नगर निवासी भुनेश्वर प्रजापति के सपना को उनके पोते अनिकेत चक्रम ने नीट परीक्षा में झारखंड में तीसरा स्थान लाकर साकार किया. भुनेश्वर प्रजापति ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी के कारण […]

अजय ठाकुर, चौपारण

ऑल इंडिया नीट परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही चौपारण प्रखंड में खुशियों का लहर फैल गया. मानगढ़ के प्रजापत नगर निवासी भुनेश्वर प्रजापति के सपना को उनके पोते अनिकेत चक्रम ने नीट परीक्षा में झारखंड में तीसरा स्थान लाकर साकार किया. भुनेश्वर प्रजापति ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी के कारण 1998 में पुत्र अजय चक्रम एवं बहु नीलम मानगढ़ गांव से नौकरी की तलाश में दिल्ली चले गये. जहां प्राइवेट कंपनी में काम कर गुजारा करने लगे.

अजय ने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा बेटा अनिकेत और बेटी की पढ़ाई में लगा दिया. आज उसी का परिणाम है कि अनिकेत चक्रम ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा में 639वां रैंक जबकि यू आर कैटेगरी में 489 रैंक लाकर मानगढ़ के प्रजापत नगर का ही बल्कि झारखंड के टॉप थ्री में अपना नाम दर्ज कर प्रखंड का मान बढ़ाया है.

शिक्षा के क्षेत्र में चौपारण के बच्चों की प्रतिभा ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जिसमें पूजा मेडिकल संचालक अभिमन्यु प्रसाद भगत की बेटी अंजली कुमारी ने 2017 में ऑल इंडिया नीट में 505वां रैंक प्राप्त किया था. वहीं 2019 में आंगनबाड़ी सेविका ममता शर्मा एवं ट्रक चालक छोटन राणा के पुत्र अमन राज ने 11123वां रैंक लाकर चौपारण का नाम रोशन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें