विष्णुगढ़ : प्रखंड के बोलियागंज मुहल्ला समेत आसपास के मुहल्ले के लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. मुहल्ले में दर्जनों कुएं का जलस्तर नीचे चला गया है. कई कुएं सूख चुके हैं. मुहल्ले के लोगों को दो किमी दूर बक्सपुरा नदी के झरना से पानी लाना पड़ रहा है. लोग अभी से सुबह होते ही पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं.
चापानल से निकलता है गंदा पानी: ग्रामीण शंकर प्रसाद स्वर्णकार के अनुसार सुबह होने के साथ ही पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. ग्रामीण बाइक व साइकिल से जार में भर कर दूर-दराज से पानी लाते हैं. बोलियागंज, बढ़ई टोला, ठाकुर मुहल्ला, चैती दुर्गा मंदिर के सामने स्थित कुएं का जल स्तर नीचे चला गया है. शंकर प्रसाद के अनुसार दो चापाकल है, लेकिन काफी देर तक चलाने के बाद गंदा पानी निकलता है. जनता की समस्या से जनप्रतिनिधि को कुछ लेना देना नहीं है.
सप्लाई वाटर नियमित नहीं: स्थानीय लोगों के अनुसार सप्लाई पानी की नियमित सप्लाई भी नहीं हो रही है. स्थानीय प्रभु प्रसाद स्वर्णकार, राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, नागेश्वर प्रसाद, अरुण वर्णवाल, राजेंद्र पांडेय, किशोर प्रसाद सोनी, पूरन साहू, नारायण ठाकुर, छेदी मिस्त्री, जगदीश वर्णवाल, भोला प्रजापति के अनुसार उन्हें रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.