पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
चाकू घोंप कर भाई की हत्या
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हजारीबाग : शहर के लेपो रोड में मो मुकर्रम की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप सगे भाई मो असलम पर लगा है. घटना गुरुवार की सुबह 11.30 बजे लेपो रोड स्थित आवास में घटी. बताया जाता है कि विवाद के बाद मो असलम ने […]
हजारीबाग : शहर के लेपो रोड में मो मुकर्रम की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप सगे भाई मो असलम पर लगा है. घटना गुरुवार की सुबह 11.30 बजे लेपो रोड स्थित आवास में घटी. बताया जाता है कि विवाद के बाद मो असलम ने अपने भाई मुकर्रम की पेट पर तीन बार चाकू से हमला किया.
घायल अवस्था में मुकर्रम को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे रांची रेफर किया गया. वेदांता पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसका पोस्टमार्टम रिम्स, रांची में किया गया. घटना के बाद पुलिस ने मो असलम को गिरफ्तार कर लिया है.
असलम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है: लेपो रोड में मो मुकर्रम का घर है.
घर में पांच भाई परिवार के साथ रहते हैं. बड़ा भाई मो आजम, मो मुअज्जम, मो मुकर्रम, मो असलम और मो अरशद घर के सदस्य हैं. मो असलम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. परिवार के लोग उससे परेशान थे. मो मुकर्रम की मौत के बाद परिवार में उसकी पत्नी निक्की और बेटी रिम्सा बची है. मुकर्रम की मौत के बाद परिवार समेत आसपास के लोग मर्माहत हैं.
पुलिस कर रही है पूछताछ: भाई की हत्या के कारणों को जानने के लिए सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह मो असलम से पूछताछ कर रही है. मो असलम ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद हुआ. हम सब्जी काट रहे थे, उसी चाकू से भाई पर हमला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement