हजारीबाग : नकली विदेशी शराब व नकली बियर बनाने व बेचने के आरोप में फरार आरोपी मीनू मेहता उर्फ मीना मेहता को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर सदर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज था. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुफस्सिल पुलिस ने 29 मार्च 2014 को तरवा गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब, नकली बियर, हजारों की संख्या में बोतल, विदेशी शराब का लेबल बरामद किया था.
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी तीन माह से फरार था. तरवा स्थित आरोपी के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. इधर फरजी मामले के एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवाला आरोपी तरवा गांव का राजदेव मेहता (पिता गणपत महतो) है. वह डेढ़ माह से पुलिस गिरफ्त से बाहर था. जबकि बिजली चोरी मामले में जोनिया गांव निवासी दुर्गा पासवान एवं हरिनाथ मिस्त्री को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. एक अन्य मामले में बडासी गांव के सहदेव प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.