अजय कुमार ठाकुर, चौपारण
प्रखंड के ग्राम कुबरी से पुलिस ने सोमवार को चोरी के स्कार्पियो सहित दो युवक को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से बरामद स्कार्पियो संख्या बीआर 01 पीजे 3210 को औरंगाबाद अकबरपुर दावतनगर थाना क्षेत्र से रविवार की रात चुरायी गयी थी. इस संबंध में स्कार्पियो के मालिक अंकित कुमार सिंह, पिता- दीनानाथ सिंह ने अकबरपुर दावतनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
अंकित के आवेदन में कहा गया है. वे आये दिनों की तरह स्कॉर्पियो को रामलखन सिंह स्कूल के पास खड़ा कर घर में सो गये. अहले सुबह उठा तो देखा कि उनकी स्कार्पियो गायब है. औरंगाबाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते-करते हुए गाड़ी को ढूंढने चौपारण पहुंची.
कुबरी गांव में मिला स्कार्पियो : चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, औरंगाबाद पुलिस को लेकर सोमवार को कुबरी गांव पहुंचे. जहां गुंजेश कुमार सिंह, पिता- मुकेश सिंह, ग्राम- कुबरी एवं उसके मित्र धनजीत कुमार पांडेय, पिता- राम प्यारे पांडेय, मदनपुर औरंगाबाद को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार दोनों युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने स्कार्पियो को बरामद कर गिरफ्तार दोनों युवकों सहित औरंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों युवक सहित चुरायी गयी स्कार्पियो को लेकर औरंगाबाद चली गयी.