विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव निवासी हिरामन नायक 50 वर्ष (पिता हेमलाल नायक) को अज्ञात दो लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार हिरामन नायक अपने पुत्र के साथ लेदी गांव में अपने खेत पर काम कर रहे थे. गाड़ी बुक करने के बहाने दो व्यक्ति आये.
हिरामन नायक एवं पुत्र खुबलाल व प्रेमचंद से गाड़ी बुक करने के विषय में बातचीत करने लगे. कुछ अग्रिम राशि दी. उसके बाद उक्त लोगों ने पानी मांगा. जैसे ही हिरामन नायक का पुत्र पानी लाने गया, वैसे ही उनलोगों ने हिरामन पर गोली चला दी. गोली हिरामन की गर्दन में लगी है. प्राथमिक उपचार विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया.