हजारीबाग : जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सुनील कुमार ने बुधवार को किया. डीसी ने जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की.
मनरेगा योजना के तहत संतोषजनक रिपोर्ट नहीं सौंपने वाले बरही, चौपारण, डाडी और कटकमसांडी बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वर्ष 2014-15 में 3549 योजनाएं चल रही है.
इस पर डीडीसी को निर्देश दिया गया है कि इस वर्ष कितनी योजनाएं स्वीकृत है, कितनी योजनाएं पूर्ण हुई है इसकी रिपोर्ट दें. सभी बीडीओ को काम नहीं होनेवाली योजना को रद्द करने को कहा गया है. लेबर बजट इंट्री और एमबी बुक इंट्री में कम उपलब्धि करनेवाले चौपारण, चुरचू, कटकमसांडी, बड़कागांव और विष्णुगढ़ बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने को कहा गया है.
मुख्यालय में आवास बनायें अधिकारी : उपायुक्त ने सभी बीडीओ और प्रखंड स्तरीय कर्मचारी को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. मुख्यालय में नहीं रहनेवाले पदाधिकारी का रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जायेगा.
स्वीकृत योजना को जल्द पूरा करें : निर्मल भारत अभियान के तहत 4489 योजनाएं स्वीकृत हुई. इनमें मात्र 214 योजनाएं पूर्ण बतायी गयी. इस पर डीसी ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा है. सभी बीडीओ को डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, सीडीपीओ, जल सहिया, मुखिया के साथ बैठक कर योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
पूर्ण योजना की फोटो उपलब्ध करायें : योजना का फोटो अपलोड की समीक्षा में 10 हजार 958 योजना कार्य पूर्ण है. लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद 3804 योजना का फोटो भी अपलोड किया गया है. इस पर सभी बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण योजनाओं का फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अधिकार शिविर योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया.