21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लैमैक्स मैथेमेटिक्स संवार रहा है विद्यार्थियों का कैरियर

हजारीबाग : क्लैमैक्स मैथेमेटिक्स बाबूगांव शिवमंदिर कोर्रा हजारीबाग की स्थापना 2013 में हुईं. 11वीं, 12वीं, बीएससी ऑनर्स, सब्सिडियरी पार्ट वन, टू व थ्री और ऑल इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जाती है. निदेशक आरके रंजन ने बताया कि शुरुआत छह विद्यार्थियों से हुई. अभी सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है. 2018 परीक्षा के गणित में […]

हजारीबाग : क्लैमैक्स मैथेमेटिक्स बाबूगांव शिवमंदिर कोर्रा हजारीबाग की स्थापना 2013 में हुईं. 11वीं, 12वीं, बीएससी ऑनर्स, सब्सिडियरी पार्ट वन, टू व थ्री और ऑल इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जाती है. निदेशक आरके रंजन ने बताया कि शुरुआत छह विद्यार्थियों से हुई. अभी सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है.
2018 परीक्षा के गणित में टॉपर विद्यार्थी अंकित कुमार 96 अंक, सुधीर कुमार 96 अंक, प्रदीप कुमार 98, रमानंद कुमार 90, अहमद रजा 91 अंक, शिशुपाल कुमार 88, श्याम कुमार 86, अमित कुमार 87, प्रवीण कुमार 85, विपिन कुमार 85, जीतेंद्र कुमार 79, बबलू कुमार 75 अंक लाकर संस्थान टॉपर बने थे. निदेशक आरके रंजन ने बताया कि विद्यार्थियों को 12 के साथ-साथ अपने जीवन को 12 लेबल पर कहां-कहां सेट हो सकता है. उसके टिप्स दिये जाते है व समय पर सिलेबस समाप्त किये जाते है. इंजीनियरिंग के लिए अलग से कक्षा ली जाती है.
साप्ताहिक टेस्ट के विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन किया जाता है. गरीब व मेधावी विद्यार्थियों के लिए फीस में छूट दी जाती है.
12वीं क्लास के लिए 20 नवंबर 2018 से क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है, जो नि:शुल्क कराया जा रहा है. कहा कि काफी कमजोर विद्यार्थियों को अलग से कक्षा देने की सुविधा है. इसके बाद फिर पुन: रिविजन कक्षा करायी जाती है.
बच्चों पर नामांकन के साथ सभी तरह की निगरानी रखी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देना है. विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए नयी-नयी तकनीक बताये जा रहे है. गरीब वर्ग के बच्चे भी इस संस्थान में पढ़ाई कर किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें