हजारीबाग : जिले के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जल्द पूरा करने को लेकर डीसी सुनील कुमार ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें एनटीपीसी, रेलवे और एनएचआइ कार्य को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द निबटाने का निर्देश दिया है. इन योजनाओं के संबंधित अधिकारी और केरेडारी, बड़कागांव, चुरचू, चौपारण, बरकट्ठा के सीओ को कई निर्देश दिये हैं. एनएच-टू और एनएच-33 को सिक्स लाइन करने के लिए 40 एकड़ जीएम लैंड को अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें 10 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कार्य कर दिया गया है.
शेष भूमि का एक सप्ताह के अंदर अधिग्रहण कर लिया जायेगा. रेलवे लाइन निर्माण में कटकमदाग में ग्रामीणों द्वारा रेल ब्रिज बनाने की मांग पर चार मीटर चौड़ा पुल निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. एनटीपीसी क्षेत्र के अधीन जीएम लैंड (गैरमजरूवा जमीन) पर 30 साल से अधिक नियमत: कब्जा कर रहनेवाले भूमि मालिक को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिलेगा. इसमें पंकरी बरवाडीह परियोजना में 874 और चट्टी बारियातु परियोजना क्षेत्र में 102 लोगों को गैरमजरूवा जमीन पर कब्जा करनेवालों के रूप में चिह्न्ति किया गया है.