Advertisement
जमशेदपुर : सीमेंट की चट्टान गिरी दबकर कर्मी की मौत
नुवोको में सैलो की सफाई करते समय हादसा जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित नुवोको (पूर्व में लाफार्ज) कंपनी के प्लांट में रविवार शाम सैलो की सफाई के दौरान ऊपर से सीमेंट की जमी चट्टान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो ठेका कर्मचारी घायल हो गये. घटना में तीन अन्य मजदूर बाल-बाल बच […]
नुवोको में सैलो की सफाई करते समय हादसा
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित नुवोको (पूर्व में लाफार्ज) कंपनी के प्लांट में रविवार शाम सैलो की सफाई के दौरान ऊपर से सीमेंट की जमी चट्टान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो ठेका कर्मचारी घायल हो गये.
घटना में तीन अन्य मजदूर बाल-बाल बच गये. मृतक गोविंद गोप गोविंदपुर के खखरीपाड़ा का रहने वाला था. घायल शंकर प्रमाणिक, शिवा गोप का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी. उसका शव टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे सभी प्रोडक्शन विभाग में शर्ट डाउन लेकर नमी के कारण जमी सीमेंट की परतों को सात मजदूर हटा रहे थे.
इसी दौरान सीमेंट से जमी चट्टान की परत ऊपर से गिर गयी और इसकी चपेट में गोविंद, शंकर प्रमाणिक, शिवा गोप आ गये. इनमें बुरी तरह से जख्मी गोविंद को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं शंकर प्रमाणिक व शिवा गोप को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में शंकर का हाथ व शिवा का पैर टूट गया है. पेटी कॉन्ट्रेक्टर जयशंकर सिंह एंड कंपनी के तहत चारों ठेका मजदूर हैं. अल्फा इंजीनियरिंग से कंपनी को पेटी कॉन्ट्रेक्ट का काम मिला है.
मृतक व घायलों को परिजनों को मुआवजा मिलनी चाहिए. कंपनी को इस दिशा में पहल करनी होगी. अंबुज ठाकुर, अध्यक्ष, लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement