हजारीबाग : डीसी सुनील कुमार ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने डीइओ और डीएसइ को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना के तहत विद्यालयों को जिन चीजों की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर भेजें. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 2010-11 और 2011-12 में एटीके सेंटर की योजना ली गयी थी इसका कार्य कार्यपालक अभियंता रामगढ़ द्वारा कराया गया.
कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह कार्यपालक अभियंता रामगढ़ से उपरोक्त कार्य की जानकारी लें. शेष राशि कितनी बची है इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. डीडीसी ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत 53.25 करोड़ की योजना पूर्व में स्वीकृत हुई है. इस वित्तीय वर्ष में भी 22 करोड़ की योजना ली गयी है. इएफएमएस के माध्यम से मजदूरों का मजदूरी भुगतान हो रहा है. सामग्री का भुगतान भी जल्द इएफएमएस से होगा. अपर समाहर्ता रंजन चौधरी एवं भू-अजर्न पदाधिकारी ने बताया कि एनएच टू के अंतर्गत 46 गांव आते हैं. 38 गांव थ्री डी के लिए भेजा गया है. 14 का प्रकाशन हो चुका है.
25 गांव को एनएच के लिए दिल्ली कार्यालय भेजा गया है. तीन गैरमजरूआ गांव का हस्तांतरण किया जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि चार गांव में फ्लाइ ओवर बनेगा. एनएच 33 के लिए 29 गांव चयनित है. 26 गांव का डीपीओ हो चुका है. तीन गांव वनभूमि अंतर्गत है. इनके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की कार्रवाई प्रगति पर है. रिंग रोड अंतर्गत 20 गांव आते हैं. 14 गांव का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है. छह की स्वीकृति प्राप्त है. समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक में डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसी रंजन चौधरी, डीएफओ, डीएसओ, डीवीसी के अधीक्षण अभियंता एवं सभी विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.