हजारीबाग : व्यवसायी सम्मी होरा के घर पर 26 मई को तड़के 3.30 बजे लाखों की चोरी हो गयी. चोरों ने सम्मी के घर में पूर्व डीआइजी दयाशंकर प्रसाद की चहारदीवारी फांद कर प्रवेश किया. घर के पीछे के कमरे की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में प्रवेश किया. अलमीरा तोड़ कर लाखों का गहना चुरा लिये.
चोरी करने के दौरान आलमीरा के सामानों को भी घर में इधर-उधर फेंक दिया. व्यवसायी सम्मी होरा सपरिवार हजारीबाग से बाहर हैं. घर में एक गार्ड था. वह घर के सामने गेट के बगल के कमरे में मौजूद था. चोरी की जानकारी उसे सुबह पांच बजे घर के पीछे घुमने के दौरान लगी. खिड़की उखाड़ने का प्रयास: सम्मी होरा के घर से सटे पूर्व डीआइजी दयाशंकर प्रसाद का घर है. चोरों ने पूर्व डीआइजी के घर की दो खिड़की का जाली उखाड़ने में सफल रहे. खिड़की का ग्रिल तोड़ पाते इससे पहले घर के लोग जाग गये जिससे चोर भाग गये.
फिंगर प्रिंट, खोजी कुत्ता को लगा कर जांच शुरू : डीएसपी सतीशचंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस टीम सम्मी होरा के घर सूचना पाते ही पहुंची. एसआइ रामाशंकर मिश्र का दल फिंगर प्रिंट लिया. पुलिस लाइन से खोजी कुत्ता लगाया गया. सदर इंस्पेक्टर केके महतो ने चोरी हुए सामान सूची तैयार की. इस दौरान डीआइजी पीटीसी उपेंद्र कुमार सिंह, पूर्व आइजी दीपक वर्मा, सम्मी होरा के परिजन और मित्र काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. चोरी की घटना को दुखद बताया.