27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व पत्थर का अवैध उत्खनन बंद करायें

प्रमंडल स्तरीय बैठक में बोले आयुक्त हजारीबाग : कोयला व पत्थर अवैध उत्खनन परिवहन रोकने को लेकर प्रमंडलीय स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को हजारीबाग में हुई. आयुक्त सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने की. बैठक में जिलावार अवैध उत्खनन स्थल, उत्खनन करनेवाले गिरोह और अभी तक की कार्रवाई की समीक्षा […]

प्रमंडल स्तरीय बैठक में बोले आयुक्त

हजारीबाग : कोयला व पत्थर अवैध उत्खनन परिवहन रोकने को लेकर प्रमंडलीय स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को हजारीबाग में हुई. आयुक्त सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने की. बैठक में जिलावार अवैध उत्खनन स्थल, उत्खनन करनेवाले गिरोह और अभी तक की कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

कोयले के अवैध उत्खनन स्थल को डोजरिंग कर कोयला तस्कर गिरोह के लोगों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. साइकिल से कोयला ढोनेवालों को पकड़ने की जगह जहां कोयला डंप हो रहे हैं, उस कंपनी के मालिक को पकड़ा जाये. आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बैठक में सात जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मिल कर कार्रवाई करने को कहा, ताकि संगठित गिरोह पर हर तरह से कार्रवाई हो सके.

क्या-क्या दिया निर्देश : अवैध कोयला कारोबार क्षेत्र को चिह्न्ति करें. वन क्षेत्र में अवैध कोयला और कोयला कंपनियों की गतिविधियों पर अंकुश लगायें. जिला स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक कर कार्रवाई की समीक्षा करे. अवैध कोयले के व्यापार में संलिप्त लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाये. कोयला कंपनी सीसीएल, बीसीसीएल के महाप्रबंधक कंपनी से जो कोयला निकाला जाता है, उसे कहां भेजा जा रहा है इसकी संपूर्ण जानकारी डीसी को उपलब्ध करायें.

फरजी कागजात से कोयला ले जाने पर रोक लगायें. सभी जिला खनन पदाधिकारी और वाणिज्य कर आयुक्त मिल कर अवैध कोयले के व्यापार का पता लगायें. सभी डीएफओ वन क्षेत्र के अवैध कोयल के खानो को कोल कंपनी के माध्यम से डोजरिंग करा कर बंद करें. डीएफओ अवैध खनन करनेवाले कंपनियों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज करें. कोल कंपनी सीसीएल, बीसीसील, डीइओ होल्डर की सूची जिला खनन पदाधिकारी को दे. वाणिज्यकर आयुक्त को भी सूची दिया जाये. जिसका सत्यापन किया जायेगा.

अवैध कोयला व्यापार से संबंधित पकड़ी गयी गाड़ियां थानों में खड़ी हैं. थानेदार सूची बना कर इसे न्यायालय में समर्पित करें. जिले में अवैध रूप से कार्यरत डीपो को चिह्न्ति कर कार्रवाई करे. जानकारी एसपी को दें. रेलवे मार्ग से अवैध कोयला का कारोबार किया जाता है, इसे थानेदार रोकें. डीसी, एसपी, सीएफ, सीसीएल, बीसीसीएल के महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र व जिला खनन पदाधिकारी, समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन को रोकने का काम करें.

बैठक में आयुक्त सुरेंद्र सिंह, आइजी बोकारो लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीआइजी बोकारो देव बिहारी शर्मा, डीआइजी हजारीबाग बीआर दास, सीएफ हजारीबाग, एफबी सिंह, डीसी हजारीबाग सुनील कुमार, डीसी गिरिडीह दीप्रवा लकड़ा, डीसी धनबाद प्रशांत कुमार, डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह, डीसी चतरा अमित कुमार, कोडरमा डीसी के रवि कुमार, रामगढ़ डीसी अबू इमरान, हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, गिरिडीह एसपी क्रांति कुमारी गढ़िदेशी, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, बोकारो एसपी जीतेंद्र कुमार सिंह, चतरा एसपी प्रशांत कुमार कर्ण, कोडरमा एसपी संगीता कुमारी, रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद, हजारीबाग सचिव आरटीए संजय सिन्हा, धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा सुबोध कुमार, चतरा जिला परिवहन पदाधिकारी अमर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह सादात अनवर, डीएफओ बोकारो कुमार मनीष अरविंद, डीएफओ रामगढ़ एके सिंह, सीसीएल ढोरी के जीएम चरण सिंह, कथारा के जीएम चरण सिंह, बोकारो जीएम आरबी सिंह, बड़का सयाल जीएम आइसी मेहता, सीसीएल पीओ जेएन गुप्ता, चरही जीएम प्रकाश चंदा, चतरा डीएफओ पीआर नायडू, कोडरमा डीएफओ एमके सिंह, हजारीबाग पश्चिम डीएफओ आर थंगा पांडेयन, पश्चिमी डीएफओ एके सिंह, धनबाद डीएफओ एसी राय, गिरिडीह जीएम डीआइसी आइ दास, आयुक्त के सचिव दीपक कुमार साही, अवर सचिव अजय कुमार सहित उद्योग विभाग के सभी महाप्रबंधक, सभी खनन पदाधिकारी, वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें