28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

87 भोक्ता व 87 सोकताइनों ने अंगारे पर चल दिखायी भक्ति

भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के पाली गांव में मंडा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर 87 भोक्ता व 87 सोकताइन ने अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. वहीं, भोक्ताओं ने पीठ पर लोहे की कील चुभाये बनस पर झूल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था जतायी. इससे पूर्व, पाहन […]

भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के पाली गांव में मंडा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर 87 भोक्ता व 87 सोकताइन ने अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. वहीं, भोक्ताओं ने पीठ पर लोहे की कील चुभाये बनस पर झूल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था जतायी. इससे पूर्व, पाहन सीताराम, पटभोक्ता सोमरा करमाली, निर्मल करमाली ने लोटनसेवा, पटभंगी, मच्छरगोथा के बीच पूजा संपन्न करा कर गांवों की खुशहाली की कामना की. मौके पर आयोजित मेले का उद्घाटन मुखिया रेखा देवी, भूतपूर्व मुखिया कामेश्वर नारायण सिंह, पंसस सुनीता देवी, उप मुखिया सुनीता देवी ने किया.

मुखिया ने कहा कि मंडा के अवसर पर शिव भक्त आग पर नंगे पांव चल कर अपनी कठिन तपस्या का परिचय देते हैं. भूतपूर्व मुखिया ने कहा कि झारखंडी संस्कृति के बीच आयोजित मंडा में लोगों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है. इस अवसर पर छऊ नृत्य के कलाकारों ने देर रात तक लोगों का मनोरंजन किया. मंडा को सफल बनाने में अध्यक्ष बल्लू बेदिया, सचिव रामकुमार बेदिया, कोषाध्यक्ष विक्कू सिंह, रामकृष्ण सिंह, किशोर बेदिया, रोहनराम बेदिया, मोतीनारायण सिंह, पंसस प्रतिनिधि जगमोहन बेदिया, सुमेश्वर बेदिया, अर्जुन बेदिया, जगेश्वर बेदिया, त्रिवेणी बेदिया, अरुण सिंह, अशोक रवानी, नरेश बेदिया, प्रदीप बेदिया, जयराम बेदिया, सूरजनाथ बेदिया, चंद्रदेव ठाकुर आदि का योगदान रहा. मंडा में सांकी, कडरू, जोबो, खपिया, सुद्दी, अरमादाग, निम्मी के लोग जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें