चतरा : सदर अस्पताल सभाकक्ष में शुक्रवार को सीएस डॉ एसपी सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, रात्रि प्रहरी व सफाई कर्मियों की बहाली करने पर चर्चा की गयी. सीएस ने बताया कि सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. इसे […]
चतरा : सदर अस्पताल सभाकक्ष में शुक्रवार को सीएस डॉ एसपी सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, रात्रि प्रहरी व सफाई कर्मियों की बहाली करने पर चर्चा की गयी. सीएस ने बताया कि सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर आउट सोर्सिंग (बाह्य स्रोत) के लिए निकाली गयी निविदा को फाइनल किया गया. अजीत कुमार राय को निविदा दी गयी.
सीएस ने बताया कि शनिवार को संवेदक को कार्यादेश दिया जायेगा. सदर अस्पताल के अलावे सभी स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को बेहतर बनाया जायेगा, ताकि जिले के सभी प्रखंड के लोगों को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ मिल सके. इस अवसर पर डीएस डॉ पंकज कुमार समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
अभियान को सफल बनायें: निदेशक
राज्य स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ जेपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीजल्स रूबेला अभियान की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सीएस डॉ एसपी सिंह को शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग से सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. सीएस ने बताया कि 26 जून से 15 अगस्त तक जिले में अभियान चलाकर मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जायेगा. जीरो से 15 वर्ष के बच्चों को खसरा व चिकेन पॉक्स से बचाव में यह टीका काफी कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की जायेगी. मौके पर राज्य से डॉ अजीत कुमार, डॉ वीना सिन्हा शामिल थे.