करीब छह लाख रुपये का हुआ नुकसान, मुआवजा की मांग
Advertisement
मुर्गी फार्म ध्वस्त, 2500 मुर्गी के चूजे मरे
करीब छह लाख रुपये का हुआ नुकसान, मुआवजा की मांग दारू : दारू प्रखंड में अचानक आंधी तूफान आने से दारू प्रखंड के पुनाय बसरिया में संचालित मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया. इसमें करीब 2500 मुर्गी के चूजे मर गये. इससे करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मुर्गी फार्म के संचालक मंजु देवी […]
दारू : दारू प्रखंड में अचानक आंधी तूफान आने से दारू प्रखंड के पुनाय बसरिया में संचालित मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया. इसमें करीब 2500 मुर्गी के चूजे मर गये. इससे करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मुर्गी फार्म के संचालक मंजु देवी (पति- शंकर प्रसाद) ने बताया कि घर परिवार की आमदनी का स्रोत मुर्गी फार्म ही था. सोमवार की शाम करीब चार बजे तेज आंधी व पानी आने से मुर्गी फार्म की सभी दीवार, करकट सीट गिर कर टूट गये. भुक्तभोगी मंजु देवी ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. गांव के अरविंद कुमार ने बताया कि आंधी तूफान से कई पेड़-पौधे व बिजली के तार जगह-जगह टूट कर गिरे है, जिससे कई बड़े हादसे होने से बचे है.
बड़े-बड़े ओले गिरे: गांवों में बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे खेतों में लगी फसल नष्ट हो गयी. जरगा के अजीत कुमार ने बताया कि ओले 100 से 300 ग्राम तक के थे. इससे कई घरों के खपरैल व करकट की छत को नुकसान पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement